All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Jupiter Mahadasha: 16 साल चलती है गुरु की महादशा, देती है हर काम में सफलता, पैसा, राजा जैसा जीवन!

Guru ki Mahadasha: ज्‍योतिष के अनुसार गुरु की महादशा 16 साल तक चलती है. यदि कुंडली में गुरु शुभ हो तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं गुरु की महादशा के लक्षण और जीवन पर प्रभाव.

ये भी पढ़ें Surya Dev Puja: रोजाना इस विधि से करें सूर्य देव का ये पाठ, मान-सम्मान के साथ कदम चूमेगी सफलता

Guru ki Mahadasha ke Lakshan: व्‍यक्ति को अपने जीवन में ग्रहों की महादशा भी झेलनी पड़ती हैं. ग्रहों की महादशा का बड़ा असर व्‍यक्ति के जीवन पर होता है. ज्‍योतिष में गुरु ग्रह को भाग्‍य वृद्धि करने वाला, विवाह, सुख का कारक बताया गया है. कुंडली में गुरु का शुभ होना जातक को जीवन में खूब सफलता और सुख देता है. ऐसे जातक के जीवन में गुरु की महादशा सुनहरे दिन लेकर आती है. ज्‍योतिष के अनुसार गुरु की महादशा 16 साल तक चलती है. 

गुरु की महादशा चमका देती है किस्‍मत 
 
ज्‍योतिष के अनुसार कुंडली में गुरु शुभ हो तो जातक के जीवन में गुरु की महादशा के लक्षण साफ नजर आते हैं. उसे गुरु की महादशा के दौरान हर काम में किस्‍मत का साथ मिलता है. उसका दुर्भाग्‍य भी सौभाग्‍य में बदल जाता है. ऐसा जातक बेहद भाग्‍यशाली होता है. उसे वैवाहिक सुख मिलता है. 

ये भी पढ़ें– Chaitra Navratri: इस बार पंचक में शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, शुभ मुहूर्त में करें पूजा, पंडित जी ने बताई सही विधि

वहीं कुंडली में नीच का गुरु बहुत दुख देता है. ऐसे व्‍यक्ति का विवाह देर से होता है या वैवाहिक सुख में कमी आती है. इसके अलावा उसे अपने जीवन में बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है. करियर में बाधाएं या रुकावटें झेलनी पड़ती हैं. आर्थिक तंगी भी होती है. उसकी शिक्षा में रुकावट आती है या वो इस क्षेत्र में काफी पीछे रहता है. जातक को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. 

गुरु की महादशा के उपाय

– यदि कुंडली में गुरु कमजोर हो या नीच का हो तो हर गुरुवार को व्रत रखें. इस दिन भगवान विष्‍णु और देवगुरु बृहस्‍पति की पूजा करें. 

– हर गुरुवार को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्‍नान करें. संभव हो तो रोज ऐसा करें, इससे आपका दुर्भाग्‍य भी सौभाग्‍य में बदल जाएगा. 

ये भी पढ़ें– chaitra sankashti chaturthi : चैत्र संकष्टी चतुर्थी आज, बन रहा शुभ संयोग, शनिदेव-भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद

– यदि विवाह में देरी हो रही हो या वैवाहिक जीवन में समस्‍या हो तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. 

– केले के पेड़ पर हल्दी, गुड़ और चने की दाल चढ़ाना बहुत शुभ होता है.

– गुरुवार के दिन गरीबों या जरूरतमंदों को पीली चने की दाल, केले और पीली मिठाई दान करना भी कुंडली में गुरु को मजबूत करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top