सोचिए अगर शादी समारोह के बीच अचानक सांडों का झुंड घुस जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही एक डरावना मंजर अमरेली के छलाला में देखने को मिला जब एक सर्वजातीय विवाह मंडप में अचानक सांडों का झुंड घुस आया।
अमरेली, जागरण डेस्क। सोचिए अगर शादी समारोह के बीच अचानक सांडों का झुंड घुस जाए, तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही एक डरावना मंजर अमरेली के छलाला में देखने को मिला, जब एक सर्वजातीय विवाह मंडप में अचानक सांडों का झुंड घुस आया।
दो बैलों का एक समूह शादी समारोह में अचानक घुसा
शादी समारोह के बीच दो बैलों का एक समूह अचानक घुस आया। इस दौरान शादी की तैयारी में जुटे लोगों की जान खतरे में आ गई। वहां मौजूद लोगों को समारोह से सांडों को बाहर करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में भी कैद कर लिया।
आवारा पशुओं को लेकर सरकार का क्या है रुख?
आवारा पशुओं के मामले में हाईकोर्ट ने व्यवस्था को बार-बार चुनौती दी है। हालांकि, राजकोट सहित पूरे राज्य में आवारा पशुओं पर अत्याचार अक्सर देखा जा रहा है। आवारा पशुओं के मामले में सिस्टम द्वारा कार्रवाई करना जरूरी है।
जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें– आम आदमी को महंगाई से कब तक मिलेगी राहत? RBI MPC सदस्य ने दिया ये जवाब
शादी समारोह के बीच सांडों का झुंड घुस जाने से लोग दहशत में आ गए। लोगों नें पानी डालकर सांडों को भगाने का प्रयास किया। राहत की बात यह रही की सांडों ने किसी को नहीं कुचला, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वीडियो में दो बैलों को लड़ते हुए देखा जा सकता है।