All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

5 आसान तरीके खत्म कर देंगे यूरिक एसिड की समस्या, गंगाराम के यूरोलॉजिस्ट ने बताया फॉर्मूला, हमेशा रहेंगे हेल्दी

Uric Acid Control Tips: डॉक्टर अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि यूरिक एसिड का बढ़ना कोई लाइलाज समस्या नहीं है. दवाओं के साथ कुछ बातों का ध्यान रखकर यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. इससे आपकी किडनी भी सुरक्षित रहेगी और गाउट व स्टोन का खतरा भी नहीं रहेगा.

Easy Ways To Control Uric Acid: आज के समय में अधिकतर लोगों को लाइफस्टाइल भागदौड़ भरी है. लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके खाने-पीने और सोने-जागने का रूटीन बिगड़ रहा है. लाइफस्टाइल और खान-पान बिगड़ने से कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. इनमें से एक यूरिक एसिड की समस्या है. इन दिनों तमाम लोगों का यूरिक एसिड लेवल बढ़ रहा है, जिससे गाउट, किडनी स्टोन और किडनी फेलियर जैसी गंभीर परिस्थितियां पैदा हो रही हैं. इससे बचने के लिए कुछ आसान तरीके भी अपनाए जा सकते हैं. ये तरीके बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. डॉक्टर से जरूरी बातें जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें– H3N2 Symptoms: कोरोना के बाद अब इस नए वायरस ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें इन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस के लक्षण और इलाज

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि आज के समय में हर उम्र के लोग हाई यूरिक एसिड की परेशानी का शिकार हो रहे हैं. हाई यूरिक एसिड कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. दवाओं के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल व अच्छे खान-पान से इस समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है. हालांकि यूरिक एसिड को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इस परेशानी को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए, तो किडनी फेलियर की नौबत आ सकती है. ऐसे में इसे गंभीरता से लेकर सही इलाज कराना चाहिए.

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 आसान तरीके

– नॉनवेज का ज्यादा सेवन करने से यूरिक एसिड बढ़ सकता है. खासतौर से रेड मीट यूरिक एसिड को ट्रिगर कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप नॉनवेज से दूरी बना लें. इसके अलावा हाई प्रोटीन वाले फूड्स का सेवन कम करें.

– आप अपनी डाइट में सब्जियां और फल शामिल करें. आप खूब फल और सब्जियां खाएंगे, तो यूरिक एसिड कंट्रोल रहेगा. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन में 2-3 लीटर पानी पिएं. अपनी डाइट में भी फ्लूड्स को शामिल करें.

ये भी पढ़ें– Instant Energy Drinks: आलस और थकान को तुरंत दूर भगा देंगी ये हेल्दी ड्रिंक्स, शरीर को मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

– फिजिकल एक्टिविटी को यूरिक एसिड कंट्रोल करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका माना जाता है. आप रोज कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज या वॉक जरूर करें. साथ ही अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाने की कोशिश करें.

– अगर आपका वजन और डायबिटीज कंट्रोल रहेगी, तो आपको यूरिक एसिड को सामान्य रखने में काफी मदद मिल जाएगी. इसके अलावा शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए. एल्कोहल हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है.

– यूरिक एसिड का टेस्ट समय-समय पर जरूर कराएं. इसका लेवल सामान्य से ज्यादा हो, तो डॉक्टर से कंसल्ट करके दवाएं लें. अगर इलाज जल्दी शुरू हो जाएगा, तो इस समस्या को जल्दी कंट्रोल किया जा सकेगा. आप डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां बंद न करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top