All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्‍या क्रैश होने वाला है अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर? तीसरा बैंक भी डूबने की कगार पर, 5 दिन में शेयर 65 फीसदी गिरा

stock market

US Bank Collaps: फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने पर्याप्‍त नगदी होने का दावा किया है. लेकिन, यह निवेशकों पर इस दावे का असर नहीं हुआ है. 5 दिन में ही बैंक के शेयरों में 65 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर का संकट (America Bank Crisis) गहराता जा रहा है. सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के डूबने के बाद अब एक और बैंक पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा है. बीते 5 दिनों में अमेरिकी बैंक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर (First Republic Bank Share) 65.61% फीसदी गिर चुके हैं. एक महीने में यह गिरावट 70.30 फीसदी की है. रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भी जिन 6 अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का नाम भी शामिल है. रेटिंग एजेंसी के इन बैंकों की रेटिंग डाउनग्रेड करने के बाद अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर के क्रैश होने की चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं. बुधवार को क्रेडिट सुईस बैंक के शेयरों (Credit Suisse Share Price) में आई भारी गिरावट से बैंकिंग संकट और गहरा गया.

ये भी पढ़ें– UPI Transaction Limit: यूपीआई से एक दिन में क्या 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं? संसद में उठा सवाल, जानें जवाब

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने पर्याप्‍त नगदी होने का दावा किया है. लेकिन, यह निवेशकों पर इस दावे का असर नहीं हुआ है और वे धड़ाधड़ बैंक के शेयर बेच रहे हैं. बैंक ने अतिरिक्त नगदी के लिए फेड और जेपी मॉर्गन से हाथ मिलाया है. इससे पहले सोमवार को वेस्टर्न एलायंस ने बताया था कि बैंक के पास 25 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नगदी उपलब्ध है.

मूडीज ने 6 बैंकों की रेटिंग डाउनग्रेड की
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के साथ ही जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू कर दी है. इससे पहले सोमवार को मूडीज ने सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था.

ये भी पढ़ें– Wheat Price: क्‍या इस बार घटेगा गेहूं का उत्‍पादन, बढ़ेंगे दाम? केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने बताई पूरी बात

क्रेडिट सुईस का शेयर औंधे मुंह गिरा
स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुईस के शेयर डाउ जोंस में बुधवार को 28 फीसदी गिर गए. यह एक दिन में बैंक के शेयरों में आई सबसे बड़ी गिरावट है. बैंक शेयरों में यह गिरावट बैंक के एक बड़े शेयरहोल्‍डर सऊदी नेशनल बैंक के बैंक में और स्‍टेक न खरीदने की खबरों के बाद आई.

क्‍या डूबेगा क्रेडिट सुईस?
वहीं, 2008 में लेहमन ब्रदर्स बैंक के डूबने की भविष्‍यवाणी करने वाले मशहूर निवेशक और रिच डैड कंपनी के को-फाउंडर रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि क्रेडिट सुईस बैंक डूबने वाला है. कियोसाकी का कहना है कि अमेरिकी बांड मार्केट क्रैश हो रहा है. यही सबसे बड़ी समस्‍या है. कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि बांड मार्केट के कारण अमेरिका ‘गंभीर संकट’ में है और बांड मार्केट अब अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बड़ी समस्‍या बन गई है. कियोसाकी ने कहा है कि आने वाले समय में डॉलर में भी कमजोरी आएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top