Aadhaar Card Update: देश के करोड़ो आधार कार्ड होल्डर्स को सरकार ने बुधवार को बड़ी राहत दे दी है. अब आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Aadhaar Card Update: देश के करोड़ों आधार कार्ड (Aadhaar Card) होल्डर्स को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. UIDAI ने बताया कि अब आधार में अपडेट कराने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. UIDAI ने आधार अपडेट कराने के लिए फीस को खत्म कर दिया है. हालांकि ये सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट कराने पर ही मिलेगा. अगर आधार होल्डर्स फिजिकल काउंटर पर अपना Aadhaar अपडेट कराते हैं, तो उन्हें इसके लिए 50 रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें– Income Tax Saving: बड़ा अपडेट! 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, बचा लेंगे लाखों रुपये का टैक्स
कब तक मिलेगी सुविधा
UIDAI ने बताया कि आधार होल्डर्स को इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए मिलेगा. होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार आज दे सकती है बड़ा गिफ्ट, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
31 मार्च तक लिंक करना है पैन आधार
नोट करने वाली बात है कि Aadhaar- Pan Card लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. इसके साथ ही लगातार UIDAI अथॉरिटी इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रही है कि जिन्होंने 10 साल से आधार में कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए. इस नई सुविधा से उन्हें भी आसानी होगी.