All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई जोरदार गिरावट, ₹400 सस्ता हुआ गोल्ड, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का भाव

gold

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 310 रुपए की गिरावट के साथ 57,070 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. चांदी भी 90 रुपए सस्ती होकर 66,535 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गई.

Gold Price Today:वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट है. MCX पर सोना 57950 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 66900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गए हैं. दोनों की कीमतों में आई नरमी की बड़ी वजह इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में आई बिकवाली है. नतीजतन, घरेलू बाजारों में भी बुलियन मार्केट में बिकवाली है.  दरअसल, इन्वेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुईस में कल यानी बुधवार को आई रिकॉर्ड गिरावट से ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट निगेटिव हो गया, जिसका असर कमोडिटी मार्केट पर भी पड़ा है.

ये भी पढ़ें– 90% सब्सिडी साथ शुरू करें बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानें प्रोसेस

सर्राफा में सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव (Gold-Silver Latest Price) 

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 310 रुपए की गिरावट के साथ 57,070 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. चांदी भी 90 रुपए सस्ती होकर 66,535 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गई. एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद अगली बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पॉलिसी रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की संभावना है. इससे अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में तेजी रही. 

22-24kt Gold Price

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, आपके शहर में क्या हैं दाम

Gold Jewellery Retail Selling Rate

फाइन गोल्ड (999)  ₹5790
22 कैरेट                ₹5651
20 कैरेट         ₹5153
18 कैरेट                ₹4690

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

International Gold Price:इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कॉमैक्स पर सोना 1916 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 21.86 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top