Chaitra Navratri 2023: इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही हैं. नवरात्रि पर श्रद्धालु शक्तिपीठों के दर्शन करते हैं और पूजा-अर्चना कर देवी मां का आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में इस नवरात्रि आप भी इन 10 प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करिये.
Chaitra Navratri 2023: इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही हैं. चैत्र नवरात्रि में धार्मिक श्रद्धालु मां के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करते हैं और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 4 बार नवरात्रि आती हैं. इसमें पहली नवरात्रि चैत्र की नवरात्रि होती हैं. उसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है.
ये भी पढ़ें– ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, तर्क- आदमी भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार
10.कालकाजी मंदिर
इस नवरात्रि आप परिवार के साथ कालकाजी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. मां काली का यह प्रसिद्ध मंदिर दिल्ली में है. इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान दिल्ली के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर 3 हजार साल पुराना है. पौराणिक मान्यता है कि यह मंदिर यहां महाभारत काल से है. इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
9.झंडेवालान मंदिर
इस नवरात्रि आप अपने परिवार के साथ दिल्ली में स्थित झंडेवालान मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. एक प्राचीन मंदिर करोल बाग में है. यह सिद्धपीठ मंदिर 100 से भी ज्यादा साल पुराना है. नवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं को तांता लगा रहता है.
8.वैष्णो देवी मंदिर
इस नवरात्रि आप अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 15 हजार से भी ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर त्रिकुट पहाड़ियों में स्थित है. वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित है. नवरात्रि पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें– फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, गगनयान के मानव मिशन की सरकार ने बताई तारीख
7. कामाख्या मंदिर
कामाख्या मंदिर असम में नीलाचल पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. आप नवरात्रि पर इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पूजा-अर्चना और मां के दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर 108 शक्ति पीठों में से एक है.
6.नैना देवी
नैना देवी मंदिर उत्तराखंड के मल्लीताल की मनोरम घाटियों में स्थित है. कहा जाता है कि किसी वक्त में यहां पर ऋषि अत्रि, पुलस्त्य और पुलह की साधाना स्थली थी. नैना देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु नवरात्रि के पावन अवसर पर आते हैं और मां की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
ये भी पढ़ें– Mobile Number: सरकार लाई बड़ा नियम, अब बंद हो जाएंगे ये 10 डिजिट वाले नंबर, इन पर लटकी तलवार!
5.ज्वाला देवी
ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित है. यह मां का सिद्ध पीठ मंदिर है और देशभर से यहां श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. ज्वालादेवी में देवी सती की जीभ गिरी थी और इस स्थान पर आदि काल से ही पृथ्वी के भीतर से कई अग्नि निकल रही है. यह अग्नि कभी शांत नहीं होती. इस नवरात्रि आप परिवार के साथ मां के दर्शन के लिए जा सकते हैं.
4.मनसा देवी
मनसादेवी मंदिर हरिद्वार की ऊंची चोटी पर स्थित है. यह मां का सिद्ध और चमत्कारिक मंदिर है. नवरात्रि पर आप अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर जा सकते हैं. नवरात्रि पर यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
3.कालीपीठ
कोलकाता में कालीघाट पर देवी काली का सर्वसिद्ध मंदिर है. रामकृष्ण परहंस इन्हीं काली का पूजा किया करते थे. नवरात्रि पर इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. आप भी इस नवरात्रि परिवार के साथ इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
2. चामुण्डा देवी
इस नवरात्रि आप चामुण्डा देवी के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में है. चामुण्डा मंदिर काफी प्रसिद्ध है.
1.तारा देवी मंदिर
इस नवरात्रि आप तारा देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित है. तारा देवी मंदिर 250 साल पुराना है.