All for Joomla All for Webmasters
टेक

Generative AI: ChatGPT के पीछे है ये टेक्नोलॉजी, जानें कैसे करती है काम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ महीनों ChatGPT काफी चर्चा में रहा है। आए दिन कंपनी इसमें कई बदलाव किए गए जाते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे कौन सी टेक्नोलॉजी काम करती है। आइये इसके बारे में जानते हैं। आज हम जनरेटिव AI की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंएंड्रॉइड बीटा के लिए नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर काम कर रहा WhatsApp

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस साल एक चर्चा का विषय बन गया है। माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कई नए इनोवेशन किए। आइये जानते हैं कि क्या है ये AI टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए 14 जून तक नहीं देना होगा पैसा, जानें- कैसे अपडेट करें आधार?

क्या है जनरेटिव एआई?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अन्य रूपों की तरह जेनेरेटिव एआई पिछले डाटा के माध्यम से जानकारी एकत्र करता है और सीखता है। यह अन्य एआई जैसे डाटा को केवल वर्गीकृत करने या पहचानने के बजाय, उस प्रशिक्षण के आधार पर एकदम नया कंटेंट यानी कि मैसेज या इमेज क्रिएट कर सकता है। यहां तक कि कंप्यूटर कोड भी जनरेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें– अनलिमिटेड 5G का मजा देगा Airtel का नया डाटा ऑफर, फ्री में मिलेगा फायदा, इतना करना होगा

ChatGPT है सबसे फेमस जनरेटिव एआई

बता दें कि सबसे प्रसिद्ध जनरेटिव एआई एप्लिकेशन चैटजीपीटी है, जो एक चैटबॉट है जिसे माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई ने पिछले साल के अंत में जारी किया था। एआई पावर्ड इस तकनीकी को एक बड़े भाषा मॉडल के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लेता है और इससे मानव जैसी प्रतिक्रिया देता है।

ये भी पढ़ें– EPFO: बड़े काम का है आपका PF खाता, शादी और शिक्षा के लिए इन शर्तों का पालन करके आसानी से निकाल सकते हैं फंड

हाल ही में कंपनी ने एक नया मॉडल घोषित किया, जिसे GPT-4 नाम दिया गया है। यह ‘मल्टीमॉडल’ है क्योंकि यह न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज को भी उपयोग कर सकता है। OpenAI के अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि कैसे वह एक वेबसाइट के लिए हाथ से तैयार मॉक-अप की तस्वीर ले सकता है और इससे एक वास्तविक इमेज बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Face Itching: चेहरे की खुजली ने परेशान कर रखा है? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, तुरंत मिलेगी निजात

ये भी पढ़ें Atal Pansion Yojna: मजदूरों को भी हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन? मोदी सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

कैसे होगा मददगार?

बता दें कि बिजनेस पहले से ही काम करने के लिए जनरेटिव एआई का उपयोग कर रहे हैं। यह कई तरह से आपके लिए मददगार हो सकती है। मार्केटिंग कॉपी का पहला-ड्राफ्ट बनाने के लिए यह तकनीक मददगार है। इसके अलावा आप इसका मदद से वर्चुअल मीटिंग के दौरान नोट्स ले सकते हैं। यह ईमेल का ड्रॉफ्ट तैयार कर सकता है और इसे पसर्नलाइज्ड कर सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top