All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जल्दी निपटाना चाहते हैं होम लोन की EMI तो आसान है तरीका, मिलेगा ब्याज से छुटकारा और पैसे भी बचेंगे

home_loan

अगर आपने होम लोन लिया है और इसकी ईएमआई के बोझ से परेशान है तो बता दें कि कुछ ऐसे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप लोन का री-पेमेंट जल्दी कर सकते हैं. इससे आप लोन जल्दी चुका पाएंगे और उस पर ब्याज भी कम देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंIncome Tax: 10 दिन में निपटा लें ये काम, वरना देना पड़ सकता है ज्यादा टैक्स

नई दिल्ली. अपना घर बनाने या खरीदने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन लेते हैं. इससे काफी आर्थिक मदद मिलती है लेकिन इसकी ईएमआई (EMI) के तौर पर हर महीने एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वहीं मौजूदा समय में बढ़ती ब्याज दरों ने इसे और भी मुश्किल बना दिया है. ऐसे में हर कोई यही सोचता है कि उसे जितना जल्दी हो सके होम लोन की ईएमआई से छुटकारा मिल जाए.

ये भी पढ़ें– American Bank Crisis: एक सप्ताह में बैंकिंग क्षेत्र के म्युचुअल फंडों में छह फीसदी तक गिरावट

अगर आपने भी होम लोन ले रखा है और उसकी ईएमआई से परेशान हैं तो हम आपको इसे जल्दी खत्म करने के कुछ तरीके बता रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप होम लोन का री-पेमेंट तेजी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे क्या है.

ये भी पढ़ेंAadhaar Update: आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस ऑनलाइन प्रोसेस से कई काम हो जाएंगे आसान

कम ब्याज वाले बैंक से लें लोन
आपको होम लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी ऐसे बैंक से लोन लें जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा और ईएमआई का बोझ भी हल्का हो जाएगा. फिर लोन चुकाते समय आप होम लोन री-पेमेंट पीरियड को कम करने के लिए ईएमआई की राशि को थोड़ा बढ़ा सकते हैं. बता दें कि आपको होम लोन री-पेमेंट में हर साल 10 फीसदी तक ईएमआई बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना; MCX पर भाव ₹59450 के पार, चांदी भी चमकी

पार्ट री-पेमेंट का ऑप्शन चुनें
होम लोन री-पेमेंट जल्दी करने के लिए आप साल में एक बार पार्ट री-पेमेंट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके जरिए लोन के एक हिस्से का भुगतान किया जा सकता है. इस तरह अगर आप लोन की कुल राशि के 20-25 फीसदी हिस्से का भुगतान कर देते हैं तो इससे आपकी होम लोन की प्रिंसिपल राशि काफी कम हो जाएगी. इसका फायदा आपको यह होगा कि आपकी ईएमआई राशि या लोन री-पेमेंट की अवधि कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– बिना टेंशन Amazon Pay Later से करें खर्च, रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए मिलेंगे पैसे, कैसे करें एक्टिवेट

लोन की अवधि जितना हो सके कम रखें
जब भी आप होम लोन लेते हैं तो उसके री-पेमेंट के लिए जितना हो सके कम अवधि वाले ऑप्शन को चुनें. इससे ईएमआई ज्यादा आएगी लेकिन आपको लोन पर ब्याज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और आप लोन को जल्दी चुका पाएंगे. इसके अलावा आपको होम लोन पर ब्याज और प्रिंसिपल पेमेंट के लिए टैक्स बेनेफिट भी मिलते हैं. ये आपको पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top