All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लंदन में भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने की कोशिश, भारत ने हाई कमिश्नर को किया तलब, पूछे तीखे सवाल

भारत ने ब्रिटेन से लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के ऊपर लगे तिरंगे को उतारे जाने की कोशिश वाली घटना में शामिल लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानिए क्या है वजह?

लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा उतारने के प्रयास की घटना के बाद भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है. भारत की तरफ से ब्रिटिश राजनयिक से ‘सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी’ पर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, दिल्ली में ब्रिटेन के हाई कमिशअनर एलेक्स एलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’

ये भी पढ़ें– 2024 तक देश को मिलेंगी 67 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्या है पूरा प्लान

विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत को ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की बेरूखी सामने आई है. भारत के लिए ये पूर्ण रूप से बर्दास्त से बाहर है. 

ये भी पढ़ें– देश के इन राज्यों में आज बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बर्फबारी, जानें मौसम का ताजा हाल

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी घटना के मद्देनजर ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस्टीना स्कॉट को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है क्योंकि हाई कमिशअनर एलेक्स एलिस दिल्ली में नहीं हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है और इसके लिए नई दिल्ली में ब्रिटेन की वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. साथ ही ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. आखिर ये तत्व उच्चायोग परिसर में कैसे दाखिल हो गए?’

ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा 

ब्रिटेन के हाई कमिश्नर को तलब करने के साथ-साथ भारत ने उन्हें वियना संधि के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की याद दिलाई. भारत ने ब्रिटेन से लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के ऊपर लगे तिरंगे को उतारे जाने की कोशिश वाली घटना में शामिल लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए 14 जून तक नहीं देना होगा पैसा, जानें- कैसे अपडेट करें आधार?

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘उम्मीद है कि ब्रिटेन की सरकार इस घटना में शामिल हुए लोगों की पहचान कर, उनकी गिरफ्तारी करेगी और केस चलाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी. साथ ही दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए कड़े कदम उठाएगी.’ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top