IND vs PAK: इस साल सितम्बर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू ही चुका है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान में खेलने को लेकर साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट के तमाम दिग्गज और यहां तक कि पीसीबी के चेयरमैन भी बौखलाए हुए हैं.
Asia Cup 2023: एशिया कप इस साल सितंबर में शुरू होगा. इस बार एशिया कप 50-50 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी इस साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी गई है लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. इसके बाद से पाकिस्तान खेमे में खलबली मची हुई है. खिलाड़ियों से लेकर चेयरमैन तक सब बौखलाए हुए हैं. इसी बीच भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जान को खतरा है.
ये भी पढ़ें– Religion: शादीशुदा बेटी को कभी उपहार में ना दें ये चीजें, दांपत्य जीवन में लगा देती हैं ग्रहण!
इस दिग्गज ने दी चेतावनी
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. हरभजन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की जान को खतरा हो सकता है. वहां टीम के खिलाड़ियों पर गोलियां चल सकती हैं.
पाकिस्तान जाने की क्या है जरूरत
हरभजन ने कहा कि ऐसे देश का दौरा करने की क्या जरूरत है जिस देश का प्रधानमंत्री खुद सुरक्षित न हो. उन्होंने यह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर कहा. दरअसल, पिछले साल नवंबर में इमरान खान पर फायरिंग हो गई थी. हरभजन ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री पर गोली चल सकती है तो टीम के खिलाड़ियों पर भी कोई गोली चला सकता है. पाकिस्तान टीम इंडिया के लिए सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें– Hindu Nav Varsh: आखिर चैत्र माह से क्यों होती है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत? किस राजा ने बनाया था विक्रम संवत
बीसीसीआई ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दिए जाने के बाद ही साफ कर दिया था कि टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी. टीम न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी ये कह चुके हैं कि भारतीय टीम को हमारे मुल्क में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. पाकिस्तान में सुरक्षा का कोई मुद्दा है ही नहीं.