All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BoB FDs rates 2023: ग्राहकों को ज्‍यादा फायदा, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से ₹2.12 लाख कमाई 

bank-of-baroda

BoB FDs rates 2023: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक में अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.05 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा.

BoB FDs rates 2023: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक में अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.05 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.55 फीसदी तक हैं. BoB में कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक की संसोधित ब्याज दरें 17 मार्च 2023 से लागू हैं. यहां समझतें हैं कि नई दरों पर 5 लाख के एकमुश्त डिपॉजिट पर 5 साल में रेगुलर कस्‍टमर और सीनियर सिटीजन को कितना फायदा होगा.

ये भी पढ़ें– मौत के बाद आधार, PAN, DL, Passport का क्‍या होता है? इसे सरेंडर करना चाहिए या नहीं, नॉमिनी पर क्‍या असर?

BoB FD Calculator 2023

BoB बैंक की 5 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर को सालाना 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 6,90,210 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 1,90,210 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.

इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 5 साल तक की एफडी पर 7.15 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर 5 लाख रुपये की एफडी कोई कस्टमर कराता है, तो उसे मैच्योरिटी पर करीब 7,12,622 मिलेंगे. इसमें ब्या‍ज से 2,12,622 रुपये की फिक्‍स्‍ड  इनकम होगी. अगर एफडी 5 साल से 10 साल के बीच है, तो 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा.

BoB अपने रेगुलर और सीनियर सिटीजन के लिए 399 दिनों की बड़ौदा तिरंगा प्‍लस डिपॉजिट स्‍कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) ऑफर कर रहा है. इसमें रेगुलर कस्‍टमर को 7.05 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें– ध्‍यान दें! PPF, SSY में 31 मार्च के पहले जरूर करा लें ये काम, वर्ना इनएक्टिव हो जाएगा अकाउंट

BoB Interest Rates 2023

Bank of Baroda FD rates 2023 bank hikes rates check how much interest income on 5 lakh deposit in 5 years here BoB FD calculation

(ये ब्‍याज दरें 17 मार्च 2023 से प्रभावी हैं.) 

5 साल की FD पर टैक्स  सेविंग

5 साल की एफडी पर सेक्श न 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top