All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला, मोदी सरनेम टिप्पणी का है मामला

Rahul Gandhi Surat Court: वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. उस दौरान उन्होंने मोदी उपनाम को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ गुजरात के भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

सूरतः कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी के सांसद राहुल गांधी 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में गुरुवार को सूरत की एक स्थानीय अदालत के समक्ष आज पेश होंगे. इस मामले में अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है, जो राहुल गांधी की ’मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है. गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सूरत में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंकोविड के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिए बड़े निर्देश

राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है’. राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुर्णेश मोदी ने अदालत में मानहानि की याचिका दायर की थी.

कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी
वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. कांग्रेस नेता के वकील कीरिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी.

ये भी पढ़ेंममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचेंगी, श्रद्धालुओं के लिए 4 घंटे बंद रहेगा

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘राहुल गांधी गुरुवार को अपने खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अदालत का जो भी फैसला होगा, वह उसका सम्मान करेंगे. हम अपने नेता का स्वागत करेंगे और अपना समर्थन प्रकट करेंगे. कांग्रेस ऐसे मामलों से नहीं झुकेगी.’

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बताया कि गांधी सुबह 9 बजे सूरत की अदालत में पेश होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस, भाजपा की तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी.’ उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहने की अपील की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की जनवरी में संपन्न ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद उनका यह पहला गुजरात दौरा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top