Mahindra Car Sales Report: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ने सालाना आधार पर बिक्री में ग्रोथ के मामले में मारुति, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें– Mahindra Thar में ढूंढने से भी नहीं मिलते ये 7 फीचर्स! लेकिन, Maruti Jimny आते हैं
Best Selling Mahindra cars: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ने सालाना आधार पर बिक्री में ग्रोथ के मामले में मारुति, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ दिया है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 8 प्रतिशत ग्रोथ (सालाना) हासिल की और कुल 1,18,892 कारें बेचीं. वहीं, हुंडई की 1 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की और 39,106 कारें बेचीं. इनके अलावा, 38,965 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स की ईयरली ग्रोथ 14 फीसदी रही है जबकि महिंद्रा ने सालाना आधार पर 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ (फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में) दर्ज की. महिंद्रा ने पिछले महीने कुल 29,356 कारें बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 18,264 कारें बेची थीं.
इन दो कारों ने बदली किस्मत!
लंबे समय से महिंद्रा के लिए Bolero और Scorpio बेस्ट सेलिंग कारें साबित हुई हैं. यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं. बीते साल कंपनी ने Scorpio को अपडेट भी किया है, जिसे Scorpio Classic नाम दिया गया है. इसके अलावा, Scorpio-N नाम से नया मॉडल भी लॉन्च किया है. दोनों की ताबड़तोड़ बुकिंग हुई है. Scorpio-N तो उन लोगों की भी फेवरेट बन चुकी है, जो टोयोटा फॉर्चुनर खरीदना चाहते थे लेकिन बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे थे. Scorpio-N की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन बाजार में मिड साइज एसयूवी से लेकर फुल साइज एसयूवी, जैसे- टोयोटा फॉर्च्यूनर को टारगेट करती है. स्कॉर्पियो-एन को ग्राहकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. इसके लिए बुकिंग शुरू होते ही पहले आधा घंटे में कंपनी को एक लाख बुकिंग मिल गई थीं. कंपनी का कहना है कि नई स्कॉर्पियो-एन का पुरानी स्कॉर्पियो से कोई लेना-देना नहीं है, यह पूरी तरह से नया प्रोडक्ट है. इसे लॉन्च करने के बाद ही महिंद्रा ने पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से अपडेट करके लॉन्च किया था.