The Hundred Draft: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के चाहने वाले प्रशंसको को बड़ा झटका लगा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड की प्रतिष्ठित लीग ‘द हंड्रेड’ में कोई खरीददार नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें– बर्थडे पर दोस्तों ने मिलकर बनवाया ऐसा केक, चाकू के काटने से भी नहीं कटा; असलियत देख दंग रह गए लोग
नई दिल्ली. पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के चाहने वाले प्रशंसको को बड़ा झटका लगा है. हाल के दिनों में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से सभी को प्रभावित किया है. इसके बावजूद इंग्लैंड की प्रतिष्ठित लीग ‘द हंड्रेड’ में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. यही नहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और कीवी स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी इस बार ड्राफ्ट में जगह नहीं बना पाए हैं.
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को मिला खरीददार:
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जहां इस बार कोई खरीददार नहीं मिला है. वहीं शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. अफरीदी को वेल्श फायर ने एक लाख पाउंड यानि करीब एक करोड़ की धनराशि के साथ अपने साथ जोड़ा है. पिछले साथ वेल्श की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी.
ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
बीते 23 मार्च (गुरुवार) को ‘द हंड्रेड’ के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया गया है. इसके साथ ही आठों टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमें पूरा कर ली हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘द हंड्रेड’ के तीसरे एडिशन का आगाज एशेज के बाद होगा. सभी टीमों के पास फिलहाल 14-14 खिलाड़ी हैं. टीमें वाइल्ड कार्ड के जरिए दो-दो और घरेलू खिलाड़ियों को जोड़ सकती हैं.