Earthquake News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें– SDM Vs SDO: SDM और SDO में क्या होता है अंतर, किसके पास है अधिक पावर? अगर आप भी हैं कंफ्यूज, तो पढ़ें डिटेल
Earthquake News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 10:31 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया. वहीं, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र सूरजपुर जिले के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर पर था. 10:28 पर लगे भूकंप के झटके भूकंप की तीव्रता 5.0 रही. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में ज्यादा असर रहा. प्रदेश में 11 व 29 जुलाई को भी भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें– Sensex Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच 341 अंक टूटा सेंसेक्स, डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप का केंद्र ग्वालियर ,भिण्ड, दतिया का बॉर्डर पर था. उधर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 10:39 भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके लगने के बाद बहुत से लोग घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: SBFC फाइनेंस ने घटाया आईपीओ का साइज, अब घटाकर इतने करोड़ किया
बता दें कि अभी हाल में ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.