यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लेता है, तो 6800 रुपए हर साल देना होगा, जिसमें मंथली 566.67 रुपए भरना होगा. जबकि मंथली प्लान लेने पर हर महीने 650 रुपए का पेमेंट करना होगा. यह सालभर में 7800 रुपए होगा.
Twitter New Update:माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर (Twitter) इस्तेमाल करते हैं या फिर इस प्लैटफॉर्म के यूजर हैं, तो कंपनी ने बड़ा दिया है. इसका असर सीधे जेब पर पड़ने वाला है. क्योंकि कंपनी वेरिफाइड अकाउंट के लिए दुनियाभर में सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू कर दिया है. यही नहीं कंपनी वेरिफिकेशन वाला नीला निशान हटा सकती है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल से Twitter दुनियाभर में LegacyBlue को समेटने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें– 6जी ला रही भारत सरकार, 5जी से 100 गुना तेज होगा इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी 100 फिल्में
मिलेंगे कई फीचर्स
ट्विटर के इस कदम से यूजर्स को मंथली पेमेंट करने होंगे. ऐसा नहीं है कि कंपनी यूजर्स से सिर्फ पैसा लेगी और फीचर भी नॉर्मल रखेगी. कंपनी ने कहा कि सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. इसमें एड कम हो जाएगा. ट्वीट पोस्ट के लिए पहले ज्यादा शब्द लिखने को मिलेगा. इसके साथ-साथ अगर ट्वीट को एडिट भी कर सकेंगे. कंपनी ने वेरिफाइड अकाउंट के लिए कई और फीचर देने की बात कही है.
भारत में हर महीने कितना पेमेंट करना होगा?
एलन मस्क के हाथों आते ही यूजर्स को मंथली पेमेंट को लेकर हर दिन नए अपडेट्स मिलते रहे हैं. अब नए अपडेट्स के मुताबिक यूजर्स को मंथली चार्ज देना होगा. तो सवाल है कि भारत में ट्विटर कितना चार्ज करेगा? क्योंकि ट्विटर के यूजर्स की संख्या भारत में करोड़ों में है. ताजा ट्वीट में दो लिंक दिए गए हैं, जिसमें से पहले पर क्लिक करने पर हमें पूरी डीटेल मिलती है. इसके मुताबिक अगर यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लेता है, तो 6800 रुपए हर साल देना होगा, जिसमें मंथली 566.67 रुपए भरना होगा. जबकि मंथली प्लान लेने पर हर महीने 650 रुपए का पेमेंट करना होगा. यह सालभर में 7800 रुपए होगा.
ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy A54, Galaxy A34 की पहली सेल आज से शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर
सब्सक्रिप्शन पर क्या फीचर्स मिलेंगे?
सीधी सी बात है नॉर्मल फीचर्स के लिए तो यूजर चार्ज तो देगा नहीं. ट्विटर ने भी इसका ख्याल रखा है. जारी लिंक पर उपलब्थ डीटेल के मुताबिक ब्लू फीचर्स में ट्वीट एडिट, 1080 पिक्सल का वीडियो अपलोड, रीडर, कस्टम नेविगेशन, बुकमार्क फोल्डर्स, टॉप आर्टिकल्स और भी बहुत कुछ मिलेगा. आने वाले दिनों में सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को 50 फीसदी कम एड देखने को मिलेंगे. लंबा वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. जल्दी एक्सेस मिलेगा.