कर्नाटक में 21 मार्च से रोजाना 100 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक में 21 मार्च से रोजाना 100 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस के 131 नये केस दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. जबकि 126 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने से कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. पिछले 24 घंटों में कुल 5,179 टेस्ट किए गए है. राज्य में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.75 प्रतिशत रही, जबकि दिन के लिए सकारात्मकता दर 2.65 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में 635 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें– ड्रग्स केस में फंस गए थे 5 मर्चेंट नेवी कर्मी, ईरानी जेल में बिताने पड़े 403 दिन, अब बरी होकर लौटे देश
साप्ताहिक मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत रही. बेंगलुरु शहरी जिले में 61 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 85 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. यहां पर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 385 है. शिवमोग्गा में बेंगलुरु के बाद सबसे अधिक 27 मामले दर्ज किए गए हैं. 21 मार्च को राज्य में 113 मामले, 22 मार्च को 105 और 23 मार्च को 111 मामले दर्ज किए गए हैं. जबिक 20 मार्च को 71 नये मामले सामने आए थे. पिछले एक हफ्ते में राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
जीनोमिक सीक्वेंसिंग परीक्षणों ने पुष्टि की है कि राज्य में बीमारी के तेजी से प्रसार के लिए एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट जिम्मेदार है. शिवमोग्गा जिले में मामलों की बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.