All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

नवरात्र पर कुट्टु का आटा बना जानलेवा, 1 शख्स की मौत, 300 से लोग ज्यादा बीमार

Navaratri Celebration: राजेश की मौत की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुँची और परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें– Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में नवरात्र के पहले दिन ही कुट्टु के आटे के सेवन से 300 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया और जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की. आज एक बार फिर सोनीपत में कुट्टु का आटा सुर्खियों में आ गया, क्योंकि एक निजी अस्पताल में ईलाज़ करा रहे शख्स ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके परिजन उसके शव को सिविल अस्पताल लेकर पहुँचे और आरोप लगाया कि मृतक राजेश कश्यप ने पहले नवरात्र व्रत के पहले दिन कुट्टु के आटे का सेवन किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार राजेश की मौत कैसे हुई।

दरअसल, हरियाणा के साथ साथ कई राज्यों में कुट्टु के आटे का सेवन करने वाले लोगों के बीमार होने की तादाद लगातार बढ़ रही है. सोनीपत के निजी अस्पताल में शनिवार को गांव अहमदपुर के रहने वाले राजेश नाम के शख्स ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजेश ने कुट्टु के आटे का सेवन किया था औऱ जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने आज दम तोड़ दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के बड़े आरोप भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें– IPL 2023: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लखनऊ के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ये धांसू खिलाड़ी नहीं खेलेगा पूरा सीजन!

राजेश की मौत की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुँची और परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुट्टू का आटा खाने से राजेश निवासी अहमदपुर की मौत हो गई है. परिजनों ने शिकायत दी है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं. साथ ही आटे के सैंपल भी लिए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top