All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान इन 5 चीजों की शॉपिंग बनाएगी लखपति, हर मोड़ पर मिलेगा भाग्य का साथ

durga_ashtami2021

Navratri Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नवरात्रि को बेहद शुभ माना गया है. कहते हैं कि इन दिनों में किए गए कार्य व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति कराते हैं. ऐसे में जानते हैं नवरात्रि में किन चीजों को घर लाना शुभ माना गया है.

ये भी पढ़ें Glowing Skin: ब्यूटीफुल दिखना हुआ आसान, सिर्फ एक चम्मच सौंफ चेहरे पर लगाएं, फिर देखें कमाल!

Chaitra Navratri Remedies: चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन है. बता दें कि 22 मार्च से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत हुई थी. ये 9 दिन मां दुर्गा की उपासना का दिन होता है. नवरात्रि के दिनों में किए गए कार्यों का जल्द ही शुभ फल प्राप्त होता है. शास्त्रों में इन 9 दिनों को बेहद शुभ और खास माना गया है. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं और अपने भाग्य को चमकाना चाहते हैं, तो घर पर इन 5 चीजों को आज ही खरीद लाएं.

नवरात्रि पर घर ले आएं ये 5 चीजें

चांदी का सामान

हिंदू धर्म शास्त्रों में चांदी को बहुत ही शुभ माना गया है. कहते हैं कि इन दिनों में चांदी का सामान खरीद कर लाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. चांदी के सामान को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में अगर चांदी की चीजों को घर लाया जाए, तो इससे व्यक्ति को आर्थिक मजबूती मिलती है.

ये भी पढ़ें– आटा टेकोज़ देखकर बच्चों के खिल उठेंगे चेहरे, लंच बॉक्स के लिए है परफेक्ट डिश, VIDEO रेसिपी से सीखें

मिट्टी का मकान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दिनों में घर में मिट्टी का छोटा सा मकान खरीद कर लाना भी बेहद शुभ माना गया है. आप ये घर बाजार से खरीद कर भी ला सकते हैं या फिर घर में भी बना सकते हैं. इस मिट्टी के मकान को माता के पास रख दें और नियमित रूप से इसकी पूजा करने से लाभ होगा. कहते हैं कि घर में मिट्टी का मकान लाने से प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते हैं और धन की कमी नहीं होती.

सुहाग का सामान

मान्यता है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए नवरात्रि के दिनों में सुहागिन महिलाएं मां की लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान भी खरीद लाएं. इससे पति की आयु में बढ़ोतरी होती है और महिलाओं को मां अम्बे की कृपा प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें– PAN Card में फटाक से बदलें फोटो या सिग्नेचर, 31 तारीख से पहले चेंज करेंगे तो मिलेगा फायदा, सिर्फ 5 मिनट का है काम

मौली

ऐसी मान्यता है कि इन चीजों मौली भी अवश्य खरीद कर लाएं. ऐसा करना ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. मौली के धागे में नौ गांठे लगा दें और इसे माता रानी का अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.

पताका

ज्योतिष शास्त्र में पताका का भी विशेष महत्व है. ये एक प्रकार का झंडा होता है. नवरात्रि के शुरुआती दिनों में ही लाल रंग का त्रिकोणीय पताका खरीद कर ले आएं और इसे पूजा घर में लगा दें. बता दें कि पताका का मतलब विजय की निशानी होता है. इन 9 दिनों में इसे मंदिर में रख कर नियमित पूजा करने से विशेष लाभ होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top