अब कंपनियों में अप्रैजल और सैलरी में बढ़ोतरी का समय चल रहा है. पूरे वित्तीय वर्ष में यह समय सबसे महत्वपूर्ण होता है. वर्ष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. वर्ष 2023 में भारत में औसत वेतन में 10.2 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है जो कि पिछले साल की तुलना में कम है.
नई दिल्ली. अब साल का वो समय चल रहा है जब ज्यादातर कंपनियों में कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होता है. इसी समय उनका अप्रैजल और सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाती है साथ ही, कर्मचारियों की छंटनी भी होती है. यानी यह समय पूरे वित्तीय वर्ष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बता दें कि भारत में 2023 में औसत वेतन 10.2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की ‘फ्यूचर ऑफ पे’ रिपोर्ट 2023 के मुताबिक 2023 में भारत में औसत वेतन में 10.2 फीसदी बढ़ोतरी होगी. यह पिछले वित्त वर्ष 2022 में हुई 10.4 फीसदी की वास्तविक वेतन वृद्धि की तुलना में कम है.
ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: 3 अप्रैल से शुरू होगी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक, रेपो रेट में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी
इन सेक्टर्स में होगी सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि
इस साल सबसे ज्यादा अनुमानित वेतन वृद्धि वाले टॉप तीन सेक्टर तकनीक से जुड़े हुए हैं. वर्ष 2023 में ई-कॉमर्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 12.5 फीसदी वेतन वृद्धि का अनुमान है. वहीं प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में 11.9 फीसदी औसत वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है. तीसरे नंबर पर ग्लोबल लेवल पर छंटनी का सामना कर रहा आईटी सेक्टर है जिसमें 10.8 फीसदी वेतन वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है.
यहां खुलेगी नौकरी की राह
EY रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में भारत में अक्षय ऊर्जा, ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा, दूरसंचार, शैक्षिक सेवाएं, खुदरा और लॉजिस्टिक के साथ फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में ज्यादा नौकरियां मिलने की संभावना है. इन सेक्टर्स में इस साल नौकरियों के लिए नई राह खुलने का अनुमान लगाया गया है. यह अलग-अलग सेक्टर्स में छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों के लिए उम्मीद की खबर है.
ये भी पढ़ें– आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज
इन स्किल्स की रहेगी ज्यादा डिमांड
मौजूदा समय में डिजिटलाइजेशन और टेक्निकल चीजों पर ज्यादा जोर रहने के कारण टेक्नोलॉजी सेक्टर में हाई स्किल्ड लेबर वर्क की भारी डिमांड रहने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल एआई, एमएल और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी टेक्निकल स्किल वाले वर्कर्स की डिमांड ज्यादा रहेगी.