All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

काला जादू के नाम पर महिला से हैवानियत, अंगारों और कीलों पर चलाया, अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज

Durg News: भले ही जादू टोने पर प्रताड़ना को लेकर कानून बनाए गए हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस कानून का भय है. आए दिन अलग-अलग इलाकों से प्रताड़ना के कई मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें– मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में ओले से फसलों को काफी नुकसान; जानें मौसम का ताजा हाल

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में भले ही टोनही प्रताड़ना को लेकर कानून बना दिए गए हों, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस कानून का भय नजर नहीं है. आए दिन अलग-अलग इलाकों से टोनही प्रताड़ना के कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दुर्ग जिले के ग्राम करहिडीह से सामने आया है, जहां पर एक निषाद परिवार की महिला को काला जादू करने वाली (टोनही) कहकर, पीड़ित महिला को नुकीले कीलों और अंगारों पर नंगे पैर चलाया गया. महिला का पैर काफी जख्मी हो गया है. जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ काला जादू प्रताड़ना अधिनियम के तहत केस दर्अद किया है.

ये भी पढ़ें– अलर्ट! कहीं Fake तो नहीं है आपका पैन कार्ड? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे पकड़ में आ जाएगा, जानिए ये ट्रिक

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के करहीडीह गांव की एक महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोग टोनही (काला जादू) होने की शंका में उसे दुर्ग के कैलाश नगर में झाड़ फूंक के लिए ले गए. उन्होंने एक नाबालिग तांत्रिक से मुलाकात और झाड़ फूंक का दौर शुरू हुआ. इस दौरान महिला से भूतप्रेत का साया निकालने के लिए महिला को कई बार जलते हुऐ कोयले पर चलवाया गया. इतना ही नहीं, लोहे के कील पर भी चलवा कर महिला के पैर को बुरी तरह से छलनी कर दिया.

ये भी पढ़ें– DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख!

घटना के अगले दिन 21 मार्च को पीड़ित महिला किसी तरह से जेवरा सिरसा चौकी पहुंची और शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है. वहीं पीड़ित महिला का इलाज दुर्ग जिला चिकित्सालय में जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top