All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान पर बदहाली और आतंकी हमलों की दोहरी मार, शहबाज शरीफ ने बुलाई अहम बैठक, इमरान खान को भी न्योता

Pakistan Shehbaz Sharif: पाकिस्तान में हजारों शिपिंग कंटेनर बंदरगाहों पर जमा हो रहे हैं, और भोजन और ऊर्जा जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं. 20 करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश में कीमतों में बेतहाशा उछाल के कारण गैस स्टेशनों पर लंबी लाइनें लग रही हैं. पिछले महीने देश भर में बिजली कटौती ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया था

ये भी पढ़ें– रूस बना भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता, रूसी राजदूत ने दी जानकारी, यूक्रेन युद्ध पर कहा…

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद में 7 फरवरी को एक सर्वदलीय सम्मेलन (एपीसी) बुलाया है, जहां पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान सहित देश के राजनीतिक नेतृत्व को आमंत्रित किया किया गया है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जबकि देश में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है. 30 जनवरी को, पेशावर पुलिस लाइन्स इलाके में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 101 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे.

वहीं, देश आर्थिक मोर्चे पर भी परेशानी का सामना कर रहा है. जियो न्यूज ने बताया कि विदेशी ऋण भुगतान के कारण, केंद्रीय बैंक ने कहा कि 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान इसका भंडार 592 मिलियन डॉलर गिरकर 3,086.2 मिलियन डॉलर हो गया, जो फरवरी 2014 के बाद सबसे कम है, और मुश्किल से 18.5 दिनों के लिए आयात कवर प्रदान कर सकता है. पाकिस्तान का दीर्घावधि कर्ज बढ़कर 274 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें इस तिमाही में करीब आठ अरब डॉलर का पुनर्भुगतान किया जाना भी बाकी है.

ये भी पढ़ें मिसिसिपी में बवंडर ने मचाई भारी तबाही, 26 लोगों की मौत, सैकड़ों बेघर, बाइडेन बोले- मदद के लिए सबकुछ करेंगे

नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के रुके हुए बेलआउट कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए बेताब है हालांकि, इस मोर्चे पर उसे कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है. अगर पाकिस्तान को वैश्विक कर्जदाता से राहत मिलती है, तो दुनियाभर के अन्य प्लेटफॉर्म से भी ऋण मिलने की उसकी उम्मीद बढ़ जाएगी. पाकिस्तान के सात अरब डॉलर के आईएमएफ ‘बेल-आउट’ (स्वतंत्रता के बाद से 23वां) पैकेज के वितरण को पिछले नवंबर में रोक दिया गया था क्योंकि वैश्विक ऋणदाता ने महसूस किया था कि देश ने अर्थव्यवस्था को सही आकार देने के लिए राजकोषीय और आर्थिक सुधारों की दिशा में पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.

नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और वर्तमान में आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक ने पीटीआई नेताओं असद कैसर और परवेज खट्टक से संपर्क किया है. सादिक ने दोनों नेताओं को इस बात से अवगत कराया कि पीएम ने इमरान को बैठक के लिए निमंत्रण दिया है. पीएम शहबाज ने शुक्रवार को पेशावर में होने वाली शीर्ष समिति की बैठक में पीटीआई के दो प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें–  SBI Special FD Scheme: 31 मार्च को खत्म हो रही यह स्पेशल एफडी, 5 लाख के निवेश पर ₹43000 का ब्याज

आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान में हजारों शिपिंग कंटेनर बंदरगाहों पर जमा हो रहे हैं, और भोजन और ऊर्जा जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं. 220 मिलियन के देश में कीमतों में बेतहाशा उछाल के कारण गैस स्टेशनों पर लंबी लाइनें लग रही हैं. पिछले महीने देश भर में बिजली कटौती ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया था. इसने पाकिस्तान को एक ठहराव में ला दिया, लोगों को अंधेरे में डुबो दिया, ट्रांजिट नेटवर्क को बंद कर दिया और अस्पतालों को बैकअप जनरेटर पर ला दिया. अधिकारियों ने ब्लैकआउट के कारणों की पहचान नहीं की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top