All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

पिता और बच्चे को टक्कर मार फरार हुए कार सवार, सड़क हादसे में घायलों के लिए फरिश्ता बने कमल मिड्डा

Kamal Midha : घायलों में एक बच्चा और उसके पिता हैं, जिन्हें हस्पताल पहुंचाया गया, दोनों बुरी तरह से चोटिल थे.

Kamal Midha : सड़क हादसों में घायल लोगों को तुरंत हस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने का काम करने वाले कमल मिड्डा की इन दिनों हर तरफ तारीफ हो रही है. बीती रात भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे कई लोग घायल हो गए. घटना उस समय की है, जब एक कार, रेहड़ी सवार एक गरीब परिवार को बुरी तरह से टक्कर मार देती है. कार में 4 युवक सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से तुरंत फरार हो गए. हादसे वाली जगह से ही कमल मिड्डा गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर घायलों पर पड़ी. कमल अपनी फैमिली के साथ शादी में जा रहे थे, लेकिन वो घायलों की मदद के लिए रुके और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें– Jio के बाद अंबानी करेंगे एक और धमाका ! बिग डिस्काउंट के साथ आप के किचन तक होगी पहुंच

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों में एक बच्चा और उसके पिता हैं, जिन्हें हस्पताल पहुंचाया गया, दोनों बुरी तरह से चोटिल थे. अगर समय रहते दोनो को हस्पताल न पहुंचाया जाता तो किसी की जान भी जा सकती थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब कमल मिड्डा ने लोगों की जान बचाई हो. वो कई मौकों पर जरूरतमंद लोगों के लिए खड़े रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इंसानियत व दरियादिली का परिचय कई बार दिया है.

ये भी पढ़ें– हर महीने खर्च कर देते हैं क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ? जान लीजिए इसका बड़ा नुकसान

पेशे से पत्रकार कमल मिड्डा हरियाणा के इकलौते ऐसे पत्रकार होंगे जो 24 घंटे में से 16 घंटे तो फील्ड में काम करते ही है, साथ के साथ लोगों की मदद करने का काम भी हमेशा से करते आए है. कोई हादसा कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से न हो समय-समय पर उनको भी समझाने का काम करते रहते है. कमल अब लोगों के बीच मसीहा बनकर उभर रहे हैं, उन्होंने हजारों लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाने का भी काम किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top