All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

वर्क फ्रॉम होम खत्‍म करने के मूड में Apple, कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने का आदेश, न आने वालों की होगी छुट्टी

Apple

Work From Home in Apple- ऐपल सीईओ टिम कुक रिमोट वर्क के खिलाफ हैं. साल 2022 में उन्‍होंने रिमोट वर्क को मदर ऑफ ऑल एक्सपेरिमेंट बताते हुए कहा था कि काम करने का ये सही तरीका नहीं है.

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज टेक कंपनी ऐपल अब वर्क फ्रॉम होम खत्‍म करने के मूड में है. कंपनी ने उन कर्मचारियों पर सख्‍त कार्रवाई करने की धमकी दी है जो हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं. ऑफिस में न आने वाले कर्मचारियों की नौकरी भी जा सकती है. ऐपल बैज रिकॉर्ड के जरिए ऑफिस में कर्मचारियों की मौजूदगी पर नजर रख रही है. कोविड-19 के समाप्‍त हो जाने के बाद भी बहुत से कर्मचारी ऑफिस आकर काम करने को राजी नहीं है. वे चाहते हैं कि कंपनी उन्‍हें घर से ही काम करने की छूट दे.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting: 3 अप्रैल से शुरू होगी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक, रेपो रेट में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी

ऐपल अब यह छूट देने के मूड में नहीं है. कंपनी का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम से कंपनी की उत्‍पादकता कम हो रही है. हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि कोविड-19 के कठिन दौर में भी कर्मचारियों ने घर में रहकर काम किया और अपने टार्गेट अचीव किए थे. इसलिए कंपनी को वर्क फ्रॉम होम पूरी तरह खत्‍म नहीं करना चाहिए.

जा सकती है नौकरी
न्यूज वेबसाइट प्लेटफॉर्मर के मैनेजिंग एडिटर जोए शिफर ने हाल ही में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ऐपल ने उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी है जो सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं. हालांकि ऐपल ने अभी इस पर कोई भी रिस्पॉन्स नहीं दिया है. पिछले साल भी ऐपल ने ऐलान किया था कि कंपनी के सभी कर्मचारियों को हफ्ते के पांच दिनों में कम से कम तीन दिन तक ऑफिस आकर काम करना होगा.

ये भी पढ़ेंआपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज

अब एक बार फिर कंपनी ने इसे दोहराया है. लेकिन, इस बार ऐपल का रुख काफी सख्‍त है. कहा जा रहा है कि जो कर्मचारी इस बार आदेश की अनदेखी करेंगे, उन पर कंपनी सख्‍त कदम उठाएगी. हर सप्‍ताह कर्मचारी को मंगलवार और गुरुवार को हर हाल में ऑफिस आना होगा. बाकी के एक दिन का सेलेक्शन टीम लीडर की तरफ से किया जाएगा.

कर्मचारी कर रहे विरोध
ऐपल कर्मचारी कंपनी के इस फैसले से नाखुश हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्‍होंने वर्क फ्रॉम होम के दौरान काफी बेहतर काम किया है. मार्च 2022 में कंपनी की हाइब्रिड वर्क कल्चर का ऐलान करते हुए सीईओ टिम कुक ने रिमोट वर्क को मदर ऑफ ऑल एक्सपेरिमेंट बताते हुए कहा था कि ये काम करने का अच्छा तरीका नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top