नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले एक साल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में तेजी से इजाफा किया गया है। इस कारण कई दशकों के निचले स्तर पर चल रही होम लोन की ब्याज दरों में भी तेजी से उछाल आया है। इस कारण कई घर खरीदरों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। कई तो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोन के पूरी होने की अवधि उनके रिटायरमेंट से भी अधिक हो गई है।
ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलती रहेगी पेंशन
कितनी बढ़ गई होम लोन पर ब्याज
आज से एक साल पहले की बात करें तो देश के निजी और सरकारी बैंकों में होम लोन पर ब्याज की औसत दर 6.5 प्रतिशत के आस-पास थी, जो कि आज बढ़कर करीब 9.00 प्रतिशत के आसपास आ गई है। इससे लोन पर घर लेने वाले उन खरीदारों को झटका लगा है, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट्स पर होम लोन ले रखा है।
बता दें, जब भी कोई व्यक्ति फ्लोटिंग रेट्स पर होम लोन लेता है। तो ब्याज दर बढ़ने के साथ उसके लोन की अवधि या ईएमआई बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें– नहीं आएगा बिजली बिल, लगवा लें सोलर पैनल… सरकार दे रही है इतना पैसा
कैसे करें आप लोन का बोझ कम?
अगर आप भी बढ़ती हुई ब्याज दरों से परेशान हैं। आप नीचे दिए गए कुछ तरीकों से अपने लोन के बोझ को कम कर सकते हैं।
- आप अपना लोन किसी ऐसे बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं, जहां आपको कम ब्याज पर लोन मिल रहा हो।
- लोन की मूल राशि के कुछ हिस्से का भुगतान कर दें। इससे आपका लोन का बोझ कम हो जाएगा।
- आप अपने बैंक में सीधे जाकर होम लोन की ब्याज दर कम करने को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड, चेक करें 10 ग्राम का भाव
रेपो रेट में 2.50 प्रतिशत का इजाफा
आरबीआई द्वारा मई 2022 के बाद से लगातार रेपो रेट में इजाफा किया जा रहा है। इस कारण रेपो रेट जो कि मई 2022 में 4.00 प्रतिशत था। वह बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस तरह पिछले एक साल में रेपो रेट में 2.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ।