All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Jio के बाद अंबानी करेंगे एक और धमाका ! बिग डिस्काउंट के साथ आप के किचन तक होगी पहुंच

mukesh-ambani

Mukesh Ambani led Reliance unveil big price war from soap to soft drink: टेलिकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद मुकेश अंबानी एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। और यह धमाका आपकी लाइफ स्टाइल में होगा। जहां वह सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर आपके किचन तक पहुंचने की कोशिश में हैं। अंबानी ने इसके लिए वही रणनीति अपनाई है, जो उन्होंने jio के लांच के समय अपनाई थी। इस टेस्टेड रणनीति के जरिए मुकेश अंबानी एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों HUL, P&G, पतंजलि, पेप्सी (Pepsi), Coke जैसी कंपनियों के कब्जे वाले बाजार में सेंध लगाने की तैयारी में है। और इसकी शुरूआत उन्होंने बिग डिस्काउंट (Big Discount) के जरिए कर दी है।

ये भी पढ़ें– हर महीने खर्च कर देते हैं क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ? जान लीजिए इसका बड़ा नुकसान

30-35 फीसदी डिस्काउंट

रिलायंस ने हाल ही में नहाने के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और बर्तन धोने वाले साबुन के कई उत्पाद बाजार में लांच किए हैं। जिनकी कीमत मौजूदा कंपनियों के उत्पादों की तुलना में 30-35 फीसदी तक कम हैं। इसके पहले रिलायंस ने कैम्पा को भी नए सिरे से बाजार में पेश कर पेप्सी एवं कोक जैसे ब्रांड को टक्कर देने की कोशिश की है।

यह ठीक वैसी ही रणनीति है जिसमें उसने जिओ के लांचिंग के समय ग्राहकों को एयरटेल, वोडाफोन जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए सस्ते प्राइस वॉर की शुरुआत की थी। इस रणनीति से टेलिकॉम सेक्टर की तरह एफएमसीजी सेक्टर में भी प्राइस वॉर शुरू हो सकती है। जिसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिल सकता है। रिलायंस की योजना 110 अरब डॉलर साइज वाले एफएमसीजी सेक्टर में एक अहम हिस्सेदारी हासिल करने की है।

ये भी पढ़ें– सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली

रिलायंस तैयार कर रही है बड़ा नेटवर्क

उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए कंपनी ने एक बड़ा नेटवर्क बनाने की शुरुआत कर दी है। पीटीआई के अनुसार उद्योग जगत से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि वे एक डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। जिसमें परंपरागत डीलर एवं स्टॉकिस्ट के साथ बी2बी चैनल भी शामिल होंगे। ग्रुप रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पूर्ण स्वामित्व वाली एफएमसीजी RCPL के उत्पाद अभी सिर्फ चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध है। इसके जरिए वह अखिल भारतीय स्तर पर डीलरशिप नेटवर्क खड़ा करने में लगी हुई है।

टेक्नोपार्क एडवाइजर्स के चेयरमैन अरविंद सिंघल ने कहा कि रिलायंस ने पहले टेलिकॉम क्षेत्र में कम कीमत पर सेवाएं देकर बड़ा उलटफेर किया था और अब वह एफएमसीजी सेक्टर में वही काम करना चाहती है। इसके लिए रिलयांस ने जमीनी तैयारियां काफी अच्छी तरह की हैं और वह निजी उपभोग पर ज्यादा जोर दे रही है। लेकिन यदि उसके उत्पादों की गुणवत्ता थोड़ी भी कम हुई तो वह कामयाब नहीं हो पाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top