All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Pension Scheme: शादीशुदा लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार दे रही पूरे 51,000!

Modi Government Scheme Update: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से खास योजना शुरू की गई है, जिसमें शादीशुदा लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. अगर आपकी भी शादी हो गई है तो मोदी सरकार आपको पैसा दे रही है.

ये भी पढ़ें– हेल्थ इंश्योरेंस में क्‍या है सब लिमिट, इस एक नियम से कंपनियां लगा देती हैं सेंध, नहीं मिलता क्‍लेम

Modi Government PMVVY Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से खास योजना शुरू की गई है, जिसमें शादीशुदा लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. अगर आपकी भी शादी हो गई है तो मोदी सरकार आपको पैसा दे रही है. केंद्र सरकार ने अब मैरिड कपल को पूरे 51000 रुपये देने का फैसला लिया है. इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) है, जिसमें आपको बुढ़ापे में पेंशन का भी फायदा मिलेगा. 

31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा
आपको बता दें 31 मार्च 2023 तक आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इसमें पति-पत्नी दोनों को फायदा मिलेगा, जिन भी लोगों की शादी हो गई है उन लोगों को सरकार बुढ़ापे में पेंशन का फायदा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें– अलर्ट! कहीं Fake तो नहीं है आपका पैन कार्ड? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे पकड़ में आ जाएगा, जानिए ये ट्रिक

आखिर क्या है ये सरकारी योजना?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सोशल सिक्योरिटी प्‍लान है, जिसके तहत आवेदनकर्ता को सालाना, त्रैमासिक या मासिक पेंशन देने का प्रावधान है. आपको बता दें कि इस योजना को भारत सरकार लेकर आयी है और इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाता है. इस योजना में वे लोग पात्र रहते हैं जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है. इस योजना के तहत वे अधिकमत 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें कि पहले इस योजना में सिर्फ 7.5 रुपये ही निवेश किए जा सकते थे, लेकिन बाद में इस अमाउंट को बढ़ा कर डबल कर दिया गया. इस प्‍लान में दूसरी योजनाओं के मुकाबले, सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है. 

ये भी पढ़ें– DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख!

किस तरह मिलेंगे 51,000 रुपये
अगर पति पत्‍नी दोनों इस स्‍कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में लगभग 3 लाख 7 हजार 500 रुपये की रकम निवेश करनी होगी, यानी कुल 6 लाख 15 हजार रुपये. इस योजना पर 7.40 फीसदी का सालाना ब्‍याज भी दिया जाता है. इस हिसाब से निवेशक की सालाना पेंशन 51 हजार 45 रुपये को होगी. अगर इस पेंशन को आप मंथली लेना चाहते हैं तो हर महीने 4100 रुपये की राशि आपको पेंशन के रूप में मिलेगी.

ये भी पढ़ें– वर्क फ्रॉम होम खत्‍म करने के मूड में Apple, कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने का आदेश, न आने वालों की होगी छुट्टी

मिलेगा पेंशन का फायदा
इस स्‍कीम में आपका निवेश 10 साल के लिए होता है. 10 साल तक आपको सालाना या मासिक पेंशन दी जाएगी. अगर आप 10 साल तक इस स्‍कीम में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश, आपको वापस कर दिया जाएगा. इस योजना में आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top