Rajasthan Right to Health Bill Doctor Protest: राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राजस्थान में चिकित्सक समुदाय आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है. इसके विरोध को लेकर आज जयपुर (Jaipur) में प्रदेशभर के डॉक्टर्स मेगा रैली निकालेंगे. रैली को लेकर अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें– पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से लागू होगा ये नियम
जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) को लेकर राजस्थान में घमासान जारी है. आरटीएच बिल के खिलाफ राजधानी जयपुर में आज डॉक्टर्स की बड़ी रैली (Mega Rally) आयोजित की जाएगी. रैली के लिए जयपुर में प्रदेशभर के डॉक्टर्स जुटेंगे. रैली में करीब 20,000 से ज्यादा डॉक्टर्स और उनके परिजनों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. रैली रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल से शुरू होगी. उसके बाद वह अलग-अलग मार्गों से होते हुए फिर आरडी हॉस्पिटल पहुंचेगी. डॉक्टर्स इस मुद्दे पर किसी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है. उनकी एक ही मांग है कि यह बिल वापस होना चाहिए. अन्यथा राजस्थान में इसके खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें– Car Insurance: नई कार खरीदने पर तुरंत करें ये काम, इंश्योरेंस पर बचेगा पैसा और घट जाएगा प्रीमियम
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर्स की रविवार को सरकार के साथ वार्ता विफल हो चुकी है. बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी सोमवार को देशभर में ‘ब्लैक डे’ मनाने की घोषणा की है. इसके कारण आज देशभर में डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध जताएंगे. वहीं राजस्थान में मेडिकल टीचर्स और सेवारत चिकित्सक 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स पहले से ही कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. राजस्थान में हजारों प्राइवेट अस्पताल विरोध में बंद हैं. इससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम गहलोत ने ली अधिकारियों की बैठक
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर्स और सरकार में चल रहे टकराव के मद्देनजर सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को सीएमआर में चिकित्सा विभाग और पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. दिल्ली से जयपुर पहुंचते ही गहलोत ने डॉक्टर्स की रैली को लेकर अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सीएम ने अधिकारियों को डॉक्टर्स के साथ वार्ता जारी रखने के निर्देश दिए. वहीं रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने को कहा गया है.