All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

वेस्ट UP के दो राजमार्गों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर सफर होगा महंगा, 10% बढ़ेंगी टोल दरें

toll

वेस्ट यूपी के दो राजमार्गों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर सफर 10 फीसदी महंगा हो जाएगा. गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स बढ़ जाएगा. एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं.

Toll Tax Rates: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख राजमार्गों पर सफर महंगा होने जा रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल दरें 10 प्रतिशत बढ़ जाएंगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने नई दरों की सूची जारी कर दी है. दोनों राजमार्गों पर रोजाना चलने वाले करीब 1 लाख 20 हजार वाहन चालकों पर टोल वृद्धि का असर पड़ेगा. अकेले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ही टोल वृद्धि से पहले साल 10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई सरकार को होगी.

ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’

एनएचएआई गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल दरों की सूची प्राप्त हो गई है. इसे परतापुर (मेरठ) के काशी टोल प्लाजा पर चस्पा कराया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से पता हो सके. निजी वाहनों पर 5 रुपए और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपए तक टोल बढ़ाया गया है. दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब कार वालों को 160 रुपए टोल चुकाना पड़ेगा, ये पहले 155 रुपए था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें के मुताबिक अब नया रेट आ गया है. जिसके चलते पहले हल्के चार पहिये वाहन से 155 रुपए लिए जाते थे जो अब 160 हो गए हैं. इसके साथ ही कॉमर्शियल चार पहिये वाहन पहले 245 रुपए देते थे अब 260 देंगे. 6 टायरा ट्रक और बस 520 की जगह 545 देंगे. 10 टायरा बड़े ट्रक 565 की जगह अब 595 रुपए देंगे. 12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहन 815 की जगह अब 855 देंगे. ट्रॉला ट्रक 990 की जगह अब 1040 रुपए देंगें.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड फिर 80 डॉलर के करीब, नोएडा-पटना में पेट्रोल-डीजल महंगा, चेक करें अपने शहर का रेट

गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा. एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं. एक बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है. इन दोनों टोल प्लाजा से रोजाना करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं. लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक कार का टोल टैक्स 135 रुपए लगता है.

बता दें, महाराष्ट्र में, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टोल कीमतों में 1 अप्रैल, 2023 से 18% की वृद्धि की जाएगी. एक्सप्रेसवे को देश में पहली एक्सेस-नियंत्रित सड़क के रूप में जाना जाता है.

गौरतलब है कि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. नया वित्त वर्ष लगते ही तमाम तरह के वित्तीय कार्य शुरू हो जाएंगे. इसमें कई तरह के टैक्स शामिल होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top