SML Isuzu Price Hike: नए एमिशन नॉर्म्स और महंगाई को देखते हुए कंपनी ने ट्रक और बसों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी.
SML Isuzu Price Hike: भारतीय ऑटोमेकर SML Isuzu ने ट्रक और बसों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये नए दाम 1 अप्रैल (1 April) से लागू हो जाएंगे. बता दें कि देश में 1 अप्रैल से लागू हो रहे नए एमिशन नॉर्म्स और महंगाई को देखते हुए कंपनी ने ट्रक और बसों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि ट्रक के मॉडल 4 फीसदी और बसों की कीमतों में 6 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.
ये भी पढ़ें– Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के लिए नितिन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
इस वजह से कंपनी ने बढ़ाए दाम
बता दें कि देश में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं. भारत में BS-6 के दूसरे चरण के नियम लागू होने वाले हैं और इसके तहत इंजन को अपग्रेड किया जा रहा है. इन नियमों के तहत आपका व्हीकल रियल ड्राइविंग एमिशन की जानकारी देगा.
इन नियमों का अनुपालन करने के लिए कंपनियों को ज्यादा लागत की जरूरत पड़ रही है. जिसकी वजह से कंपनियां अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ा रही हैं. यही वजह है कि 1 अप्रैल से कई कंपनियों के कार और बाइक मॉडल के दाम बढ़ने वाले हैं.
1 अप्रैल से ये गाड़ियां हो जाएंगी बंद
3 दिन बाद यानी कि 1 अप्रैल से कुछ कंपनियों के 17 कार मॉडल के प्रोडक्शन होने बंद हो जाएंगे और मार्केट में नहीं दिखेंगी. इनमें मारुति, होंडा, ह्यूंदई और महिंद्रा समेत कई कंपनियां हैं, जिनकी 1 अप्रैल के बाद कई सारे कार मॉडल आने बंद हो जाएंगे. इन 17 कार में होंडा की 5, महिंद्रा की 3, ह्युंदई और स्कोडा की 2-2, रेनो, निशान, मारुति सुजुकी, टोयोटा और टाटा की 1-1 कार शामिल हैं. बता दें कि ये ज्यादातर कारें डीजल वर्जन की हैं.
ये भी पढ़ें– Best Mileage वाली 7 सीटर गाड़ियां, 1 लीटर में 26KM तक चलेंगी, कीमत 5.92 लाख से शुरू
नए नियम की वजह से बढ़ रही हैं कार की कीमतें
नए एमिशन नियमों की वजह से कंपनी को कार की लागत महंगी पड़ रही है, जिसके बाद कंपनियां कार की कीमतों को बढ़ा रही हैं और इसका बोझ ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. मौजूदा मॉडल के इंजनों को अपडेट करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से लागत बढ़ रही है. बता दें कि साल 2020 में BS-6 मानक वाले इंजन को लाया गया था, जिसकी वजह से कारों की कीमतें 50-90 हजार रुपए ज्यादा हो गई थीं और टू व्हीलर की कीमतों में 3-10 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.