All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, 198 रुपये में 1 महीने तक अनलिमिटेड डाटा, साथ में मिलेगा बहुत कुछ

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं. कंपनी ने Jio Fiber यूजर्स के लिए ये नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है.

नई दिल्ली. Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं. कंपनी ने Jio Fiber यूजर्स के लिए ये नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. Jio Fiber के इस प्लान को कंपनी ने Back-up Plan नाम दिया है. इस प्लान के साथ महज 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान को खासतौर पर Tata IPL के लिए पेश किया गया है. अभी तक जियो फाइबर कनेक्शन के लिए न्यूनतम मूल्य 399 रुपये मासिक था.

ये भी पढ़ेंतीन महीने में ट्विटर की पेड ब्लू सर्विस ने सिर्फ 11 मिलियन डॉलर की कमाई की

ग्राहकों को इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड का विकल्प चुनने का ऑप्शन मिलेगा. नए प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज कराया जा सकेगा. जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ग्राहको की हर समय ‘कनेक्ट’ रहने की जरूरत को समझते हैं. जियोफाइबर बैकअप के लिए हम घरों के लिए वैकल्पिक विश्वसनीय ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी की पेशकश करना चाहते हैं.

198 रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं
इस प्लान में ग्राहकों को 10Mbps की स्पीड से महज 198 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा Jio Fiber के इस प्लान में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग भी मिलेगी. इस प्लान में वनक्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा भी मिल रही है. यूजर्स एक, दो या सात दिनों के लिए अपने प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को क्रमशः 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर यूजर्स 100Mbps की स्पीड पर अपग्रेड करते हैं, तो 1 दिन के लिए 32 रुपये, दो दिन के लिए 52 रुपये और 7 दिनों के लिए 152 रुपये चार्ज देना होगा.

ये भी पढ़ेंSnapchat यूजर्स को मिलने वाला है नया मजेदार फीचर, Snap ने खरीदा Th3rd, बनाता है 3D फोटो

यूजर्स को OTT सब्सक्रिप्शन और फ्री सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है. जियो ग्राहक इस प्लान को 1490 रुपये की कीमत पर 5 महीनों के लिए खरीद सकते हैं. इसमें 990 रुपये का चार्ज 5 महीनों के लिए है, जबकि 500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज है. ऐसे में इस प्लान की मासिक इफेक्टिव कीमत 198 रुपये हो जाती है. हालांकि आप इसे एक महीने के लिए 198 रुपये देकर प्लान नहीं ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top