All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

कांग्रेस पर अमित शाह का हमला, कहा- UPA सरकार में CBI ने कहा था… मोदी का नाम ले लो तुम्हें छोड़ देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एजेंसी के दुरुपयोग के सवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव पर किसने केस किया था? यूपीए सरकार ने किया था. शेख अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विमान भरकर अधिकारी भेजे गए थे और उन्हें जेल में डाल दिया था. 

केंद्रीय जांच एजेंसियों के साजिश के तहत विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इसी वजह से कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस है जो उनके खिलाफ फर्जी केस लगाकर नरेंद्र मोदी का नाम देने के लिए दबाव डलवाते थे.

ये भी पढ़ें– UPI सरचार्ज पर NPCI की सफाई, सामान्य डिजिटल पेमेंट पर नहीं देना होगा चार्ज

एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने गुजरात की घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ करप्शन का केस नहीं किया था. एक एनकाउंटर हुआ था और गुजरात का गृह मंत्री था मुझ पर केस कर दिया और सीबीआई ने अरेस्ट किया. उनके 90 परसेंट सवालों में यही था कि क्यों परेशान हो रहे हो मोदी का नाम ले लो तुम्हें छोड़ देंगे. हमने तो कोई विरोध नहीं किया. दंगों में शामिल होने का केस किया जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. हमने कभी काले कपड़े पहनकर संसद को जाम नहीं किया.’

गृह मंत्री ने कहा, ‘मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे कोर्ट ने ये कहकर मुझे बेल दे दी कि गिरफ्तारी के लिए पुख्ता सबूत ही नहीं हैं. केस मुंबई में चला, जहां कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ये केस किया गया है. इसलिए अमित शाह के खिलाफ केस और आरोपों को खारिज करते हैं.’

ये भी पढ़ें– वेस्ट UP के दो राजमार्गों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर सफर होगा महंगा, 10% बढ़ेंगी टोल दरें

भाजपा सरकार में सबके खिलाफ दर्ज हुए केस
2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी की सरकार ने देश को वादा किया था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. 2004 से 2014 तक ईडी ने पीएमएल-एन एक्ट के तहत 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 1.10 लाख करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई और इसमें 5 परसेंट भी नेताओं का नहीं है. इनमें वो सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने कानून को ताक पर रखकर टैक्स की चोरी करके धनशोधन करते हैं. 

उन्होंने कहा कि क्या देश की जनता ऐसा कानून चाहती है कि देश में काम करने वाले नेता या व्यक्ति भ्रष्टाचार करता रहे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो. उन्होंने कहा कि इसी सीबीआई के तहत 9 वर्षों में बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के 5 हजार केस दर्ज किए हैं. कांग्रेस ने 500 भी नहीं किए थे. क्या ये 5000 केस नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ हैं? ये तो सभी के सामने है.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

‘शेख अब्दुल्ला पर कार्रवाई के लिए विमान भरकर गए थे अधिकारी’
उन्होंने एजेंसी के दुरुपयोग के सवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव पर किसने केस किया था? यूपीए सरकार ने किया था. शेख अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विमान भरकर अधिकारी भेजे गए थे और उन्हें जेल में डाल दिया था. 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, आज तो भ्रष्टाचार के केस में लोगों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन यही कांग्रेस की सरकार थी जिसने आपातकाल लगाकर विपक्षी नेताओं को 19 महीने के लिए जेल में डाल दिया था और जमानत का रास्ता भी नहीं था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top