Chaitra Navratri 2023 Day 9: आज यानि 30 मार्च को नवरात्रि का अंतिम है और यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें– कब है हनुमान जयंती? शुभ-उत्तम मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, पूरे परिवार की होगी उन्नति
Chaitra Navratri 2023 Day 9: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और आज चैत्र माह के नवरात्रि की नवमी तिथि है जो कि मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. इसके अलावा चैत्र माह की नवमी को राम नवमी (Ram Navami 2023) के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन भगवान राम का भी पूजन किया जाता है. जिन लोगों के यहां नवरात्रि की नवमी तिथि का पूजन होता है वह आज कन्या पूजन (Kanya Pujan) के बाद व्रत का पारण करेंगे. इससे पहले माता रानी की पूजा व अराधना करना ना भूलें. पूजा करते समय अग्यारी अवश्य जलाएं. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही माता रानी को हलवा और चने का भोग लगाएं. पूजा के बाद मां दुर्गा (Maa Durga Aarti) और मां सिद्धिदात्री की आरती अवश्य करें. यहां पढ़ें मां सिद्धिदात्री की आरती.
ये भी पढ़ें– Navratri Kanya Pujan 2023: अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन पर मिलेगा पूर्ण लाभ, इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
मां सिद्धिदात्री की आरती
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तो की रक्षक तू दासो की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा मैं तो न कोई विधि है
तू जगदम्बें दाती तू सर्वसिद्धि है!!
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन मैं धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भागयशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा
महा नंदा मंदिर मैं है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता!!
ये भी पढ़ें– Chandra Grahan 2023: इस तारीख को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को होगा तगड़ा लाभ!
मां सिद्धिदात्री का मंत्र-
ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः॥
प्रार्थना मंत्र-
सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
स्तुति-
या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: DA हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बेसिक सैलरी में होगा इजाफा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.