All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP : सेना की तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस आज से, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

Combined Commanders’ Conference. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल की सुबह विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड और उसके बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां पर कमांड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर में वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वह रानी कमलापति से दिल्ली के बीच में शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें– Navratri Kanya Pujan 2023: अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन पर मिलेगा पूर्ण लाभ, इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से सेना की तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस हो रही है. इसमें सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित शीर्ष सैन्य अफसर शामिल हो रहे हैं. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे. 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब ये हाई ऑफिशियल सैन्य कांफ्रेंस दिल्ली के बाहर आयोजित की जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख भोपाल आ चुके हैं. आखिर इतनी खास है बैठक और क्या-क्या प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा पढ़िए इस खबर में.

कौन कौन होगा शामिल
भोपाल में आज से हो रही कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान इस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की जिम्मेदारी नौसेना के पास है. बैठक में सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ वाइस चीफ, चीफ ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के चीफ शामिल हो रहे हैं. बुधवार को फौजी मेले और तीनों सेनाओं की बैंड प्रस्तुति के साथ ही इस आयोजन की शुरुआत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें– Chandra Grahan 2023: इस तारीख को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को होगा तगड़ा लाभ!

किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. वो देश में तैयार हुए रक्षा से जुड़े नये हथियार और अन्य उपकरण देखेंगे. साथ ही डीआरडीओ और तीनों सेनाओं के इनोवेशन से रूबरू होंगे. तीनों सेनाओं की जॉइंट कमांड स्ट्रक्चर्स को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं अग्नि वीर योजना को मिली प्रतिक्रिया और उसको लेकर आगे की क्या प्लानिंग केंद्र सरकार करने वाली है, इसको लेकर चर्चा होगी. तीनों सेनाओं में अंग्रेजों के समय से चले आ रहे प्रतीक चिन्हों को बदलने पर भी चर्चा हो सकती है.

पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल की सुबह विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड और उसके बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां पर कमांड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर में वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वह रानी कमलापति से दिल्ली के बीच में शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें– वेस्ट UP के दो राजमार्गों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर सफर होगा महंगा, 10% बढ़ेंगी टोल दरें

शाम 7 बजे आएंगे राजनाथ सिंह
कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम 7:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद रात 8:00 बजे वह सीएम हाउस में डिनर के लिए जाएंगे. इस दौरान उनके साथ सेना से जुड़े अधिकारी भी साथ रह सकते हैं.

कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर राजधानी की पुलिस बेहद अलर्ट मोड पर है. इन नेताओं के दौरे के दौरान लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह लोग सभी प्रमुख मार्गों पर तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी के लिए भोपाल जिला प्रशासन सैन्य अफसरों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार बैठक कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल में जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है उन सभी का कोविड टेस्ट भी करा लिया गया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top