Commercial LPG Cylinder Prices: 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है.दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें– Income Tax Rules Changes: आज से आयकर नियमों में हुए 10 बड़े बदलाव, जानें- आपको इससे क्या लाभ होंगे?
Commercial LPG Cylinder Prices: 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है.दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये होगी. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए ही है. घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है. 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं. पिछले महीने, केंद्र ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें– अखिलेश यादव का जबरा फैन! मिलने के लिए सातवीं बार घर से भागा मगर फिर से पकड़ा गया
दिल्ली में आज गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत रु 1,103 है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से होटल, रस्टोरेंट, मिठाइयों समेत अन्य चीजों के दामों में कमी आ सकती है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर महीने रसोई और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में परिवर्तन किया जाता है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम निम्न प्रकार है.
ये भी पढ़ें– iPhone 15 की स्क्रीन में मिलेगी यह जबरदस्त चीज! देखकर आप भी कहेंगे- वाह Apple! दिल जीतना कोई तुमसे सीखे…
- दिल्ली: 2028
- कोलकाता: 2132
- मुंबई: 1980
- चेन्नई: 2192.50
- दिल्ली: 1103
- नोएडा- 1100
- श्रीनगर: 1219
- पटना: 1202
- लेह: 1340
- आइजोल:1255
- अंडमान: 1179
- अहमदाबाद:1110
- भोपाल: 1118.5
- जयपुर: 1116.5
- बैंगलोर: 1115.5
- मुंबई: 1112.5
- कन्याकुमारी:1187
- रांची: 1160.5
- शिमला: 1147.5
- डिब्रूगढ़: 1145
- लखनऊ: 1140.5
- उदयपुर: 1132.5
- इंदौर: 1131
- कोलकाता:1129
- देहरादून:1122
- विशाखापत्तनम:1111
- चेन्नई: 1118.5
- आगरा: 1115.5
- चंडीगढ़: 1112.5