All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Dangerous Road In UK: इस रोड को पार करने में निकल जाता है अच्छे-अच्छों का दम! जहां लिखा- ‘जरा सा चूके तो खेल खत्म’

UK dangerous roads: दुनिया में कई ऐसी सड़के हैं जो सुंदर दिखने के साथ बेहद खतरनाक हैं. जहां पर ड्राइविंग में हुई जरा सी चूक भी जानलेवा हो सकती है. आज ब्रिटेन के ऐसे ही खतरनाक रास्ते के बारे में बताते हैं जो वाकई डरावना है. कमजोर दिल वाले यहां न जाएं ये वार्निंग लोगों को पहले ही दे दी जाती है.

World’s most dangerous road: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क कौन सी है? यूं तो ‘खतरनाक सड़क’ के खिताब के कई दावेदार हैं. जहां आए दिन इन पर होने वाले रोड एक्सीडेंट्स ही बता देते हैं कि ये कितनी खतरनाक हैं. लेकिन शायद आपने अभीतक ब्रिटेन (UK) की सबसे डरावने सड़क की तस्वीर नहीं देखी होगी.

ये भी पढ़ें Income Tax Rules Changes: आज से आयकर नियमों में हुए 10 बड़े बदलाव, जानें- आपको इससे क्या लाभ होंगे?

‘सड़क तो बन गई पर हर कोई घूम नहीं सकता’

आज के हाईटेक जमाने में तकनीक की मदद से इंजीनियर्स पहाड़ तोड़कर सड़क बना देते हैं. यानी पहाड़ों का सीना चीरकर घाटियों के बीच से सड़क निकाल दी जाती है. लेकिन इन सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होता. इसके लिए आपके पास जिगरा होना चाहिए. क्योंकि ऐसे रास्ते पर जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. ऐसी खतरनाक सड़कों पर आए दिन रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अब जिस रोड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उससे गुजरने के लिए आपका भी कलेजा कांप जाएगा.

जरा सा चूके तो खेल खत्म!

इस रोड के किनारे आपको एक वार्निंग लिखी हुई मिल जाएगी. यहां एंट्री लेने से पहले ही एक नोटिस बोर्ड पर लिखी गई ये लाइन पढ़ी जा सकती है कि अगर आप नौसिखिया ड्राइवर हैं, तो इस सड़क पर ड्राइव ना करें. वहीं साथ ही इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित है. इस रोड का नाम बालाच-ना-बा पास है.

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें

बालाच-ना-बा पास का मतलब क्या है?

ये स्कॉटलैंड की सबसे नाटकीय सड़क है जो यहां से गुजरने वाले हर शख्स को चुनौती देती है. ये स्कॉटिश नाम है जिसका मतलब ‘मवेशियों का रास्ता’ है. ये सड़क 1822 में बनाई गई थी. शुरुआत में मूल सड़क खुरदरी और बजरी से भरी थी. सर्दियों में जिसे साफ करना बहुत मुश्किल था. 1950 में इसे पूरी तरह से पक्का कर दिया गया था. इस खतरनाक सड़क को मशहूर टीवी सीरियल सीरीज हामिश मैकबेथ और 1953 में आई फिल्म ‘लक्सडेल हॉल’ में दिखाया गया है. यह सिंगल ट्रैक स्कॉटलैंड में सबसे चुनौतीपूर्ण ड्राइव में से एक है. यह सड़क आम तौर पर पूरे साल खुली रहती है, लेकिन सर्दियों के सीजन में इसे बंद किया जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top