Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होगी. लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली में पिछले कुछ दिन में हुई बारिश ने तापमान को बढ़ने से रोक दिया है. शुक्रवार को भी शहर में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें– April Horoscope 2023: अप्रैल महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसे मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होगी. लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है. लखनऊ में तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी. वहीं, झारखंड और बिहार में भी बारिश हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, रूपनगर, मोहाली सहित कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि हरियाणा के अंबाला, हिसार, पंचकूला, करनाल, नारनौल में बारिश दर्ज की गई. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी भारी वर्षा हुई. बारिश का ताजा दौर ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब गेहूं की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार है. किसानों को डर है कि बारिश का फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कोटपुतली, जयपुर में सर्वाधिक 40 मिलीमीटर और गंगानगर में 23.3 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, एक अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और दो अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. विभाग का कहना है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे राज्य के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं.