मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से आपको अपने कार्य में मनचाही सफलता मिलती हुई दिखाई देगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। कारोबार को लेकर इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णय महवपूर्ण साबित होंगे। जिसका आपको न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आपका मन सामाजिक-धार्मिक कार्यों में जरा ज्यादा ही लगेगा। इस दौरान आपको किसी बड़े मंच पर सम्मानित भी किया जा सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे को मनचाही सफलता मिलने के पूरे योग हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें और किसी कार्य विशेष के लिए निकलते समय लाल चंदन या फिर रोली का तिलक लगाकर निकलें।
ये भी पढ़ें– Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल
वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के लोगों को किसी भी कार्य से संबंधित बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी लेकिन मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेगी। इस दौरान घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ा कोई समान खरीदने में बड़ी धन राशि खर्च हो सकती है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान किसी के बहकावे में आकर कोई भी बड़ी डील करने से बचना चाहिए। कारोबार से जुड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों से सलाह जरूर लें। धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करते समय जल्दबाजी में या फिर भावनाओं में बहकर कोई भी कदम उठाने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सेहत का खूब ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ें– 01 April Ka Rashifal: वृषभ और कर्क राशि वालों को मिलेगा अचानक लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही भाग-दौड़ भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे किसी भी मामले को बजाय कोर्ट-कचहरी के बाहर आपसी बातचीत से सुलझाना ज्यादा बेहतर रहेगा। कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहने की बहुत जरूरत रहेगी क्योंकि वे आपके बने -बनाए कार्य में अड़ंगे डालने या फिर आपकी छवि को खराब करने का षडयंत्र रच सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी सेहत और खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल रहने वाला है। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें। गुरुवार के दिन केले की विशेष रूप से पूजा करें।
ये भी पढ़ें– April Horoscope 2023: अप्रैल महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसे मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी। यदि आप लंबे से अपने कारोबार के विस्तार की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी योजना साकार होती नजर आएगी। व्यवसाय में मनचाही सफलता एवं लाभ मिलेगा। सरकार-प्रशासन से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपका लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन संभव है। उनकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा। प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण में वृद्धि होगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। घर-परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें और किचन में बनी पहली रोटी गाय को खाने के लिए निकालें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। बीते कुछ समय से आपको जिस गुडलक को पाने का इंतजार था, इस सप्ताह वो आपकी जिंदगी में आ जाएगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले की कामना पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कद और पद दोनों बढ़ने की संभावना है। नौकरीपेशा महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रहने वाला है। उनके जीवन से जुड़ी प्रगति न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ाने का कारण बनेगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से सुलझेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप विदेश में अपना करियर या कारोबार बनाने के लिए प्रयासरत थे इस सप्ताह के अंत तक आपको इस दिशा में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी तो इस सप्ताह किसी मित्र की मदद से सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार फिर आपकी लव लाइफ पटरी पर आ जाएगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण की साधना करें। गुरुवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी को पूजा-पाठ से संबंधित चीजें दान करें।
ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़े अधिक संघर्ष के बाद ही सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आपके सोचे हुए काम पूरे तो होंगे लेकिन कुछेक अड़चनों या फिर देरी के साथ। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र या फिर कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें क्योंकि उसी के अनुसार आपको आने वाले दिनों आपको सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आप दूसरों के बातों में आने से बचें और अपने विवेक का इस्तेमाल ज्यादा करें। सप्ताह के मध्यम में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा थोड़ी थकान भरी लेकिन मनचाही सफलता को दिलाने वाली साबित होगी। इस दौरान आपका प्रभावी लोगों से संपर्क होगा। जिनकी मदद से भविष्य में लाभकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के अंत में घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत और खानपान को लेकर लापरवाही करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की दूर्वा चढ़ाकर पूजा करें और बुधवार के दिन उन्हें विशेष रूप से कच्चा नारियल चढ़ाएं।
ये भी पढ़ें– Food Order: ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त चाहिए खाना तो ये ऐप आएगा काम, चुटकियों में कर सकते हैं फूड ऑर्डर
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के लोगों को इस सप्ताह कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले खूब चिंतन-मंथन कर लेना चाहिए। करियर-कारोबार से जुड़ा कोई भी निर्णय लेते समय स्वजनों या फिर शुभचिंतकों की सलाह की अनदेखी करने से बचें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो धन और कागज संबंधी चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में तीर्थाटन के योग बन सकते हैं। इस दौरान आपका मन सामाजिक-धार्मिक कार्यों में ज्यादा लगेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की जरूरत रहेगी। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई के प्रति अरुचि हो सकती है। प्रेम प्रसंग में एक-दूसरे के बीच मतभेद उभरने की संभावना है। ऐसे में विवाद करने की बजाय चीजों को संवाद से सुलझाना बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी आपके सुख-दु:ख में परछाईं की तरह साथ खड़ा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें और शुक्रवार के दिन दूध,चीनी या सफेद मिठाई का दान करें।
ये भी पढ़ें– Toll Charges Hike: आज रात 12 बजे से सफर होगा महंगा, टोल प्लाजा पर बढ़ जाएगा कम से कम इतना टैक्स
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके कार्य या व्यवसाय से जुड़ी कुछ अड़चनें आपकी परेशानी का बड़ा सबब बनेंगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। साथ ही बाजार में फंसे धन को निकालने में मुश्किलें आ सकती है। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपका इंतजार और बढ़ सकता है। सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र में ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से सावधान रहें। इस दौरान अपने काम को भी सावधानी के साथ बेहतर तरीके से अंजाम देने का प्रयास करें, अन्यथा एक छोटी सी गलती आपके अब तक की उपलब्धि पर पानी फेर सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपकी लव स्टोरी में किसी तीसरे व्यक्ति के जरूरत से ज्यादा दखल देने से संबंंधों में कुछ खटास आ सकती है। वैवाहिक जीवन में भी पति-पत्नी के मध्य मतभेद देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में चीजों को शांत मन से सावधानी के साथ सुलझाने का प्रयास करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें। मंगलवार के दिन गेहूं का आटा तथा गुड़ का दान करें।
ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें कच्चे तेल के भाव पर क्या है अपडेट
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार की दृष्टि से बेहद शुभ रहने वाले हैं लेकिन घर-परिवार और आपसी रिश्तों को लेकर आपको कुछ एक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह की शुरुआत में छोटे-भाई बहन के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। घर-परिवार के वरिष्ठ लोगों से भी मनचाहा सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और सप्ताह के उत्तरार्ध में गलतफहमियां दूर होती हुई नजर आएंगी। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगा। आपकी हाल-फिलहाल में किसी के साथ ही मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है, वहीं पहले से चले आ रहे संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए आपको अनावश्यक विवाद से बचना होगा और अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी और परिवार के लिए निकालना होगा। सेहत और खानपान का ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ें– टैक्स रिजीम नया हो या पुराना, सभी एंप्लॉयी को मिलेगी 50 हजार की टैक्स छूट, रिटर्न भरते समय कैसे उठाएं फायदा
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही सफलता को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको अपने सोचे हुए काम समय से पूरे होते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप जो भी योजना करियर या कारोबार को लेकर बनाएं वह सफल और लाभकारी सिद्ध होगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे इस सप्ताह इष्टमित्रों के सहयोग से आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोग बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। कारोबार को विस्तार देने की योजना फलीभूत होती नजर आएगी। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को खासा लाभ होने का योग बन रहा है। हालांकि शेयर बाजार या कारोबार में धन निवेश करने से पहले आपको विशेषज्ञ या फिर अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है। लव लाइफ की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें। पक्षियों का प्रतिदिन दाना डालें।
ये भी पढ़ें– Real Gold के नाम पर कस्टमर्स के साथ तेजी से हो रही धोखाधड़ी! ज्वेलरी खरीदते वक्त ऐसे बने स्मार्ट
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह ज्यादा शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस सप्ताह यदि आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान करियर-कारोबार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होता नजर आएगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों आप पर मेहरबान रहेंगे और आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कामकाजी महिलाओं की प्रगति होगी, जिससे उनका मान-सम्मान कार्यक्षेत्र और घर में बढ़ेगा। राजनीति से जुड़े लोगों की सप्ताह के अंत में कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। समाज और पार्टी के भीतर उनका रुतबा बढ़ेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करते हुए रुद्राष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ें– Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कार्यक्षेत्र में कामकाज का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है। जिसे समय से करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस दौरान कामकाज के दौरान आपसे हुई कोई बड़ी गलती आपको बॉस के गुस्से का शिकार बना सकती है, ऐसे में अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद खूब सावधानी के साथ करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने या फिर पटरी पर लाने के लिए किसी से धन उधार या बैंक से लोन लेना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध का भी खूब ख्याल रखना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको चोट-चपेट लगने की आशंका है, ऐसे में सावधानी के साथ वाहन चलाएं। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करने की बहुत जरूरत है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने और किसी तरह से परेशानी से बचने के लिए सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। वैवाहिक जीवन में अनावश्यक विवाद से बचें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में हनुमान बाहुक का पाठ करें।