All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से गंगोत्री का सफर होगा और आसान, सिर्फ 7 घंटे में पूरी होगी यात्रा, ये होगा पूरा रूट

expressway

Delhi to Gangotri- दिल्ली से देहरादून के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. उत्तरकाशी तक के लिए 4 टनल के साथ 3 अन्य सड़कों को निर्माण किया जा रहा है. इससे देहरादून से गंगोत्री तक जाने का समय भी आधा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Ration Card: केंद्र सरकार का एक फैसला और राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, देश भर में लागू हुआ नया नियम

नई दिल्ली. दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाने के लिए 8 लेन के ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. साथ ही यह देहरादून से दिल्ली की दूरी को करीब 40 किलोमीटर घटा देगा. दावा है कि एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून केवल 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. अभी इस सफर को पूरा करने में 7 घंटे का समय लगता है. देहरादून के बाद गंगोत्री (उत्तरकाशी जिले में स्थित) तक पहुंचने के लिए भी सड़कों व टनल का निर्माण किया जा रहा है.

इनकी मदद से देहरादून से गंगोत्री तक पहुंचना भी अभी के मुकाबले आधे समय में पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल दिल्ली से गंगोत्री पहुंचने में करीब 15 घंटों का समय लगता है. हालांकि, यह दूरी केवल 525 किलोमीटर है लेकिन तेज ढलान व चढ़ाई वाले रास्तों के कारण इस रास्ते पर ट्रैवल करने में काफी टाइम खर्च होता है.

ये भी पढ़ें Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल

कब तक पूरा होगा काम
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. हालांकि, खबरों की मानें तो इस उसके आगे गंगोत्री तक के लिए बन रास्ते का काम अगले 4 साल में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश और उतराखंड की सीमा पर मोहन्ड सुरंग का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा 2 और सुरंगों उत्तरकाशी बाईपास टनल और उत्तरकाशी-यमुनोत्री ऑल वेदर रोड पर बन रहे टनल का भी काम पूरा कर लिया गया है. कुल 4 सुरंगे बननी थीं जिनमें से केवल एक देहरादून-चम्बा टनल बाकी रह गई है.

ये भी पढ़ें– Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

7 घंटे में कैसे होगा सफर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने से दोनों शहरों की यात्रा 2.5 घंटे में पूरी होगी. इसके बाद देहरादून से उत्तरकाशी तक बन रहे सड़क मार्ग से 2.5 घंटे में वहां तक पहुंचा जा सके. गंगोत्री वैसे तो उत्तरकाशी में ही स्थित है लेकिन वहां तक पहुंचने में करीब 100 किलोमीटर का रास्ता और तय करना होता है. यहां ऑल वेदर रोड पर काम चल रहा है जिससे यह सफर भी 2 से 2.5 घंटे का ही रह जाएगा. जबकि पहले इसमें 5 घंटे लगते थे. बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर 6.5 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top