Weather News Today: IMD ने 3 और 4 अप्रैल को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें– अप्रैल में ही निपटा लें ये 6 काम, पूरे साल रहेंगे टेंशन फ्री,पैसा बचेगा भी और बढ़ेगा भी
Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश आज भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 3 और 4 अप्रैल को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. जिन अन्य राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. इस बीच, रविवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में हल्की बारिश जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें– GST Collection: सरकार की कमाई में इजाफा, मार्च में जीएसटी कलेक्शन 13% बढ़ा, खजाने में आए ₹1.60 लाख करोड़
हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दो अप्रैल की रात को उत्तरी-पश्चिमी भारत में पहुंचने वाले ताजा पश्चिमी विच्छोभ के कारण तीन और चार अप्रैल को संभावित बवंडर (तूफानी-बारिश) की आशंका जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. पहाड़ी राज्य में सात अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है. शिमला जिले के रामपुर इलाके के जिओरी-सराहन रोड पर रूक-रूक की हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक खाली कार दब गई.
ये भी पढ़ें– कमर्शियल LPG Gas Cylinder 91.50 रुपये सस्ता, जानिए घरेलू सिलेंडर की कीमतों का हाल
राजस्थान के अनेक हिस्सों में दो दिन से जारी बारिश का दौर शनिवार को थम गया और राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर धूप खिलने से लोगों, विशेषकर किसानों, ने राहत की सांस ली. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को सक्रिय हो सकता है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार को समाप्त हो गया और अब राज्य के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, तीन अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर संभाग एवं शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने एवं अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि पांच अप्रैल से राज्य में पुनः मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में बीते चौबीस घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.