All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Scorpio से Thar तक, Mahindra की अकेली कार के आगे सब ढेर, 60% बढ़ गई सेल

Mahindra Car Sales: कंपनी ने बताया कि उसने मार्च के महीने में अपनी एसयूवी की 35,976 यूनिट्स बेचीं हैं. यह कंपनी के लिए सबसे बड़ी संख्या है. महिंद्रा के लिए Bolero लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कार रही है.

ये भी पढ़ेंमार्च में Tata Motors की कारों की बिक्री बढ़ी, EV और SUV सबसे ज्यादा बिकीं, Nexon, Punch, Harrier और Safari का क्रेज

Mahindra Best Selling Car: देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) ने सोमवार को अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि उसने मार्च के महीने में अपनी एसयूवी की 35,976 यूनिट्स बेचीं हैं. यह कंपनी के लिए सबसे बड़ी संख्या है. एसयूवी के अलावा अन्य वाहनों को जोड़कर कंपनी ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66,091 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. वहीं वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी ने 60% की वृद्धि के साथ 356,961 एसयूवी बेची हैं. इसके साथ यह महिंद्रा के लिए एसयूवी की अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्री भी रही है. 

महिंद्रा के लिए Bolero लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कार रही है. एक-दो महीनों को छोड़ दिया जाए, तो यह हर महीने बिक्री में Mahindra Scorpio और Thar जैसी कारों को पछाड़कर नंबर वन रही है. ऐसे में कंपनी की इस शानदार बिक्री में सबसे बड़ा योगदान Mahindra Bolero का माना जा सकता है. 

ये भी पढ़ें– Ration Card: केंद्र सरकार का एक फैसला और राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, देश भर में लागू हुआ नया नियम

कंपनी फिलहाल अपनी एसयूवी कारों का पोर्टफोलियो मजबूत करने पर जुटी है. 2020 में अपडेटेड थार के लॉन्च के बाद से महिंद्रा की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके बाद एक्सयूवी700, बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो-एन जैसे मॉडल लॉन्च किए गए. इनमें से अधिकांश मॉडलों का वेटिंग पीरियड 18 महीनों तक हो गया है. 

मार्च में कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 22,282 यूनिट रही है. कंपनी ने पिछले महीने 2,115 वाहनों का निर्यात किया और तिपहिया वाहनों की 5,697 यूनिट बेचीं. कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में, महिंद्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मार्च के आंकड़े उत्साहजनक हैं, यह और भी सराहनीय है कि डिमांड सभी मॉडलों के लिए आ रही है. 

ये भी पढ़ें– Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

कंपनी के ऑटोमोटिव विभाग के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा, “हमारे एसयूवी व्यवसाय ने मार्च 2023 में 31% की वृद्धि के साथ सर्वकालिक उच्च संख्या दर्ज की, जबकि इसने F23 में 60% की समग्र वृद्धि दर्ज की. हम अपने सहयोगियों, डीलरों, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इसे एक उल्लेखनीय वर्ष बनाया है.” 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top