Direct Tax Collection: 2022-23 के लिए सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 फीसदी बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अनंतिम प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड का शुद्ध) बजट अनुमानों से 16.97 प्रतिशत और संशोधित अनुमानों से 0.69 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका
Direct Tax Collection Latest Update: वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 के लिए सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (अनंतिम) 19.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें 20.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह (अनंतिम) संशोधित अनुमानों से 0.69 प्रतिशत अधिक है. 2022-23 के केंद्रीय बजट में प्रत्यक्ष कर राजस्व के लिए बजट अनुमान (बीई) 14.20 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, जिसे संशोधित कर 16.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था.
अनंतिम प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड का शुद्ध) बजट अनुमानों से 16.97 प्रतिशत और संशोधित अनुमानों से 0.69 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्य शहरों का भाव
2022-23 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े बताते हैं कि शुद्ध संग्रह 16.61 लाख करोड़ रुपये है, जबकि 2021-22 में यह 14.12 लाख करोड़ रुपये था, जो 17.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (अनंतिम) (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 19.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 16.36 लाख करोड़ रुपये के सकल संग्रह से 20.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: किन किसानों को मिलेगी PM किसान की 14वीं किस्त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम
2022-23 में सकल कॉर्पोरेट कर संग्रह (अनंतिम) 10,04,118 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 8,58,849 करोड़ रुपये के सकल कॉर्पोरेट कर संग्रह पर 16.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.