All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खाते में तैयार रखें पैसा; मार्केट में आने वाली है तूफानी तेजी, निफ्टी छूएगा 20000 का आंकड़ा-इन सेक्टर्स पर रखें नजर

rupees

शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है तो तैयार हो जाइए. क्योंकि शेयर बाजार में जोरदार तेजी आने वाली है. मजबूती के चलते निफ्टी 20 हजार का लेवल पार कर जाएगा. दरअसल, 2 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज गोल्डमैन सैश और मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय बाजार पर बुलिश रेटिंग दी है. बाजार की इस तेजी में चुनिंदा सेक्टर्स भी फोकस में रहेंगे. दोनों ब्रोकरेज ने चुनिंदा सेक्टर्स पर रेटिंग भी दी, जिससे निवेश को लेकर स्ट्रैटेजी बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-PNB New Rule: कैश विड्रॉ करने से पहले चेक कर लें बैलेंस, फाइन से बच जाएंगे

निफ्टी जाएगा 20000 के पार

गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने FY24 के लिए निफ्टी पर 15%  अपसाइड का टारगेट दिया है. यानी इंडेक्स 20000 का स्तर टच कर सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक नए फाइनेंशियल ईय़र में कंपनियों का कामकाजी मुनाफे में 15 से 17 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान है. ऐसे में उचित वैल्युएशन वाले स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बनेगा. इसलिए निवेशोकं को गिरावट में खरीदारी की राय है. गोल्डमैन सैश ने कहा कि MSCI India इंडेक्स 19x फॉरवर्ड P/E पर ट्रेड कर रहा. इस लिहाज से निवेशकों को बैंकिंग, इंडस्ट्रियल और सीमेंट शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग दी है. 

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

इन सेक्टर्स पर रहेगी नजर

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारत को इक्वल वेट पर अपग्रेड किया है.  ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक देश की मजबूत इकोनॉमी और सस्ते वैल्युएशन से फायदा मिलेगा. इसीलिए एक्टिव रिस्क को -0.50 से घटाकर जीरो कर दिया है.  डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ने और घरेलू मांग बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में फाइनेंशियल एंड कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी स्टॉक्स पर ओवरवेट हैं. जबकि हेल्थकेयर सेक्टर को इक्वलवेट अपग्रेड किया है. 

ये भी पढ़ें:-बारिश-ओले से प्रभावित बिना चमक वाले गेहूं भी खरीदेगी शिवराज सरकार, MP में किसानों के लिए गुड न्यूज

कैसा रहा बीता फाइनेंशियल ईयर? 

Nifty 500 इंडेक्स में 2.26% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 13.80% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. IT, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स का भी बुरा हाल रहा.  निफ्टी IT इंडेक्स में 21% , रियल्टी इंडेक्स में 16.32% और मेटल इंडेक्स में 14.30% की भारी गिरावट दर्ज की गई. जबकि FMCG, बैंकिंग और Auto इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी FMCG में 26.50% की बंपर तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 16% और बैंक निफ्टी में 11.65% की शानदार मजबूती दर्ज की गई. निफ्टी मिडकैप में 1.20% की तेजी रही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top