All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

चढ़ते बाजार में कमाई के लिए चार एक्सपर्ट्स ने इन चार स्टॉक्स में बनाई ट्रेडिंग रणनीति, जानें शेयर्स के नाम

बाजार की मजबूत शुरुआत देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार की शुरुआत अच्छी रही। बीएसई का सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। निफ्टी भी 17500 की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दिया। हलांकि मिडकैप शेयरों में दबाव नजर आया।

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: जुलाई में नए फॉर्मूले से बढ़ेगा DA, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदलेगी कैलकुलेशन! जानें कैसे मिलेगा फायदा

जबकि निफ्टी PSU बैंक के सभी 12 शेयरों में भी गिरावट के साथ कामकाज होता हुआ दिखा। अच्छे Q4 अपडेट के बाद HDFC TWINS 2% ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। ऐसे में आज बाजार में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया।

जबकि प्रकाश गाबा ने एचडीएफसी लाइफ में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा राजेश सातपुते ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Escorts Kubota सच्चितानंद उत्तेकर ने Escorts Kubota के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1900 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें।

ये भी पढ़ें:-Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, तो इन 5 गलतियों को करने से बचें

इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 72 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः HDFC Life प्रकाश गाबा ने HDFC Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC Life में 509 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 515 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 507 रुपये पर लगाएं।

Today’s Broker’s Top Picks: फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक हैं ब्रोकरेज के रडार पर चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Dixon Technologies राजेश सातपुते ने Dixon Technologies पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Dixon Technologies में 2931 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

इसमें स्टॉपलॉस 2870 रुपये पर लगाएं। चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Jyothy Lab संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Jyothy Lab का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Jyothy Lab के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 194 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 240 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top