All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Liquor Policy: ED की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं, चौथी में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Delhi Liquor Policy Scam: पिछले दो महीनों के दौरान करीब दो दर्जन लोगों से पूछताछ के दौरान काफी महत्वपूर्ण इनपुट्स और बयानों को दर्ज किया गया है. आने वाले कुछ वक्त के दौरान कुछ राजनीतिक हस्तियों से भी इसी मामले में कनेक्शन की वजह से उन्हें पूछताछ करने के लिए समन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें– Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, तो इन 5 गलतियों को करने से बचें

दिल्ली.दिल्ली में आबकारी नीति मामले घोटाल में ईडी ने अपनी तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने  राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ED ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं, राउज़ एवेन्यु कोर्ट मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि गौतम मल्हौत्रा को 7 फरवरी,  राजेश जोशी को 8 फरवरी और  राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था और ऐसे में समय के भीतर ही चार्जशीट दाखिल की गई है. साथ ही बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. अभी और चार्जशीट दाखिल की जाएगी. चार्जशीट में ईडी ने 5 कंपनियों को भी आरोपी बनाया है. अब तक आबकारी नीति में कुल 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

चार्जशीट में विजय नायर -पूर्व सीईओ, ओनली मच लाउडर, मुम्बई, अभिषेक बोइनपल्ली (हैदराबाद का कारोबारी), सरथ चन्द्र रेड्डी (आंध्रप्रदेश कारोबारी), बेनॉय बाबू (शराब कारोबारी) अमित अरोड़ा, मेसर्ज (बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड) परनोद रिकार्ड आरोपी हैं.

दिल्ली सरकार के आबकारी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को तीसरी चार्जशीट में भी  आरोपी नहीं बनाया गया है, हालांकि, चार्जशीट में लिखा है, ” नो क्लीनचीट”. साथ ही यह भी बताया गया है कि चौथी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य आरोपियों का नाम शामिल किया जाएगा. संभावना को ऐसी भी है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर होने वाले अगले चार्जशीट के पहले ईडी द्वारा कुछ बड़े राजनेता और शराब कारोबार से जुड़े बड़े  कारोबारी से पूछताछ होने वाली है. तफ्तीश जारी है, इसलिए फिलहाल उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एफआईआर में आरोपी नम्बर एक यानी, मुख्य आरोपी बनाया था. उसी एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसी के सूत्रों की अगर मानें तो पिछले दो महीनों के दौरान करीब दो दर्जन लोगों से पूछताछ के दौरान काफी महत्वपूर्ण इनपुट्स और बयानों को दर्ज किया गया है. आने वाले कुछ वक्त के दौरान कुछ राजनीतिक हस्तियों से भी इसी मामले में कनेक्शन की वजह से उन्हें पूछताछ करने के लिए समन भेजा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top