All for Joomla All for Webmasters
टेक

Acer लाया सबसे कम कीमत वाला 1.5 Ton Split AC, अब चुटकियों में होगा कमरा शिमला जैसा ठंडा

एसर ने गेमिंग लैपटॉप और स्मार्टफोन के बाद होम एप्लायंस बाजार में कदम रखा है. उनकी नई लॉन्चिंग में एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन जैसे उत्पाद शामिल हैं.

एसर (Acer) ने गेमिंग लैपटॉप और स्मार्टफोन के बाद कई होम एप्लायंस बाजार में उतारे हैं. इसमें एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और वाशिंग मशीन (Washing Machine) जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी ने अपनी प्रीमियम रेंज के कई स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं. इसमें 65 इंच और 75 इंच के दो बड़े साइज के टीवी शामिल हैं. साथ ही एसर ने एयर कंडीशनर भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं डिटेल में…

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

शानदार कूलिंग वाला AC

एयर कंडीशनर (AC) को खरीदना अब आसान हो गया है. इसमें आपको कई विशेषताएं मिलती हैं. AC की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका Indoor यानी कमरे में आपको काफी कम शोर मिलता है. साथ ही यह तेज कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसका मतलब है कि आपको शानदार कूलिंग भी मिलेगी। इस AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी भी शामिल है. यानी यह बिजली की बचत के लिए एक अच्छा विकल्प है.

Acer Split AC की खासियत और कीमत

Acer के एसी रेंज में 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के विकल्प शामिल हैं. इन AC में सुपर चिल मोड भी होता है जो अधिक कूलिंग देता है. 4-Way Convertable Technology भी मिलती है जो कमरे के चारों तरफ से एसी की कूलिंग को समान बनाती है. इन सभी फीचर्स के समान मूल्य के अनुसार ये एक बेहतरीन विकल्प हैं. इस AC की कीमत 27,999 रुपए है.

ये भी पढ़ें– Apple का सबसे बड़ा Shock! कर्मचारियों पर गिरा दुखों का पहाड़, शुरू हो गया छंटनी का दौर

Acer Washing Machine Features And Price

एसर की हेलो सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन ई-कॉमर्स और ऑफलाइन बाजार में 8 अप्रैल से उपलब्ध होंगे. ये वॉशिंग मशीन 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की कैपेसिटी में उपलब्ध होंगी और कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और एआईसेंस से लैस होंगी. इनकी लॉन्च कीमत 13,499 रुपये होगी.

एसर के एयरकंडीशनर भी इस रेंज में शामिल होंगे जिनमें 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे. एसी में सुपर चिल मोड और 4-Way Convertable Technology जैसे फीचर्स मिलेंगे. इनकी कीमतें शुरुआत में 27,999 रुपये से शुरू होंगी. एसर की हेलो सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन इंडस्ट्री की बेहतरीन वॉरंटी और सर्विस के वादे के साथ कंज्यूमर्स को उपलब्ध होंगे जो इन प्रॉडक्ट की क्वालिटी और विश्वसनीयता को प्रमाणित करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top