All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Nikay Chunav 2023: क्या अतीक अहमद की पत्नी को टिकट देगी बसपा, मायावती ने खुद दिया जवाब

क्या अतीक अहमद या किसी अन्य परिजन को यूपी निकाय चुनाव में बसपा से टिकट मिलेगी?

लखनऊ: क्या अतीक अहमद या किसी अन्य परिजन को बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव के लिए टिकट देगी? इन संभावनाओं और चर्चा का जवाब खुद मायावती ने दिया है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके परिवार के किसी सदस्य को प्रयागराज से महापौर का टिकट नहीं देगी. मायावती ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्‍या के मामले में अतीक की पत्‍नी (शाइस्‍ता) का नाम आते ही या उसके फरार होने से स्थिति बदल गयी है. ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्‍नी को और न ही उनके परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य को मेयर का टिकट देगी .

ये भी पढ़ें– Aadhaar को कर दिया है गलत PAN card से लिंक? ऐसे करें Delink; बेहद आसान है तरीका

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्‍नी को पार्टी में रखने या न रखने का सवाल है तो उनके पुलिस की गिरफ्त में आते ही इस पर जल्दी ही फैसला कर लिया जायेगा, तब तक इस मामले को लेकर उनके बारे में जो तथ्‍य है वह भी उभरकर सामने आ जायेगा . हमारी पार्टी कानून से ऊपर नही हैं और कानून का पूरा सम्‍मान करती हैं.’ मायावती का यह बयान इसलिए महत्‍तवपूर्ण हैं क्‍योंकि प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता तो गाजियाबाद में महंगा हुआ तेल, चेक करें भाव

प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो अन्य पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था. अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था. इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक की फोटो लगी है, जो कूटरचित प्रतीत होता है.

इस संबंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना धूमनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top