All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel Price Today: मुंबई-चेन्नई में 100 रुपये के पार पेट्रोल, बिहार से सस्ता पंजाब में बिक रहा डीजल, यहां चेक करें आज का रेट

Oil Price in India: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 12 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं. हालांकि, इनमें कोई तब्दीली नहीं हुई है. बता दें कि पिछले साल 22 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई थी. उसके बाद से इनकी कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

कच्चे तेल की बात करें तो हफ्ते की शुरुआत से ही इनकी कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 12 अप्रैल को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 85.70 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 81.58 डॉलर प्रति बैरल पर है. आइये जानते हैं देश के अन्य इलाकों में तेल की क्या कीमत है.

महानगरों में पेट्रोल का भाव

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

अन्य इलाकों में तेल की कीमत

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर 

– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर 

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर 

– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर 

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर 

– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

– अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर

– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top