Best Selling Car: टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. टाटा मोटर्स के पास अलग-अलग कीमत वाली ढेर सारी कारें हैं, लेकिन इसकी 3 कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. यहां हम आपके लिए उन्हीं कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
Tata Motors Car Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) में मार्च महीने में 44,047 कारों की बिक्री हुई है. इससे टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. घरेलू बाजार में कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी नंबर वन और हुंडई दूसरे पायदान पर हैं. टाटा मोटर्स के पास अलग-अलग कीमत वाली ढेर सारी कारें हैं, लेकिन इसकी 3 कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. यहां हम आपके लिए उन्हीं कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मार्च में इसकी कुल 14,769 यूनिट्स बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में नेक्सन की 14,315 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 3 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है. लेकिन फरवरी के बाद अब मार्च में भी Maruti Brezza ने इसे पछाड़ दिया है.
ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा
2. मार्च 2023 में, पंच माइक्रो एसयूवी दूसरे स्थान पर रही है. इसकी बीते महीने 10,894 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो फरवरी 2022 में बेची गई 10,526 यूनिट्स के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है. यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसने बेहद कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है. कंपनी जल्द ही इसे CNG अवतार में भी लाने वाली है.
3. तीसरे पायदान पर कंपनी की सबसे सस्ती कार Tata Tiago रही है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. बीते महीने Tiago की कुल 7,366 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में इसकी 4,002 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 84 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. Tiago ने पिछले महीने कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा साल-दर-साल वृद्धि हासिल की.
Tata की बेस्ट सेलिंग कार
टाटा नेक्सॉन – 14,769 यूनिट्स
टाटा पंच – 10,894 यूनिट्स
टाटा टियागो – 7,366 यूनिट्स